ETV Bharat / state

जबलपुर संभाग के राइस मिल मालिकों ने प्रदेश सरकार को लगाया चूना, जानें क्या है मामला - rice milar siwani narsinghpur mandala jabalpur

जबलपुर संभाग के राइस मिल मालिकों का घपला सामने आया है, अब इन पर प्रशासन ने कार्रवाई का शिंकजा कस दिया है.

जबलपुर
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:29 PM IST

जबलपुर। राइस मिल मालिकों ने सिर्फ जबलपुर में ही नही बल्कि संभाग के कई अन्य जिलों में भी राज्य शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया है. यहां राइस मिलरों ने शासन से धान तो ले ली, लेकिन जो चावल शासन को वापस किया जाना था, वो आज तक वापस नहीं किया गया है.

जबलपुर संभाग के राइस मिल मालिकों ने प्रदेश सरकार को लगाया चूना

बता दें कि हाल ही में जबलपुर जिले में करीब पांच राइस मिल मालिकों द्वारा धान के बदले चावल नहीं जमा करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. इसके बाद अब स्टेट सिविल सप्लाइज ने जांच की तो उसमें पाया कि जबलपुर के अलावा सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर में भी ऐसे ही राइस मिलर हैं, जिन्होंने चावल जमा नहीं किया.

स्टेट सिविल सप्लाइज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि घपला करने वाले सभी राइस मिलरों को नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद भी जब इन्होंने चावल जमा नहीं किया तो, इनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है. अब राइस मिलरों की जो जमा राशि है, उसे शासन जब्त करने और वसूली करने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

जबलपुर। राइस मिल मालिकों ने सिर्फ जबलपुर में ही नही बल्कि संभाग के कई अन्य जिलों में भी राज्य शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया है. यहां राइस मिलरों ने शासन से धान तो ले ली, लेकिन जो चावल शासन को वापस किया जाना था, वो आज तक वापस नहीं किया गया है.

जबलपुर संभाग के राइस मिल मालिकों ने प्रदेश सरकार को लगाया चूना

बता दें कि हाल ही में जबलपुर जिले में करीब पांच राइस मिल मालिकों द्वारा धान के बदले चावल नहीं जमा करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. इसके बाद अब स्टेट सिविल सप्लाइज ने जांच की तो उसमें पाया कि जबलपुर के अलावा सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर में भी ऐसे ही राइस मिलर हैं, जिन्होंने चावल जमा नहीं किया.

स्टेट सिविल सप्लाइज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि घपला करने वाले सभी राइस मिलरों को नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद भी जब इन्होंने चावल जमा नहीं किया तो, इनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है. अब राइस मिलरों की जो जमा राशि है, उसे शासन जब्त करने और वसूली करने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

Intro:जबलपुर
राइस मिलरों ने सिर्फ जबलपुर में ही नही बल्कि संभाग के कई अन्य जिलों को भी लाखों का चूना लगाया है।राइस मिलरों ने शासन से धान तो ले ली पर जो चावल शासन को वापस करना था वो आज दिनांक तक नही किया लिहाजा ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ शासन ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।


Body:हाल ही में जबलपुर जिले में सामने आया था कि जिले की करीब पांच राइस मिलर के मालिकों ने धान के बदले जो चावल उन्हें वापस करना था वो नही किया जिसके बाद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ fir दर्ज करवाई थी। स्टेट सिविल सप्लाइज ने जब जबलपुर के बाहर भी जाँच की तो पाया कि सिवनी के दो,मंडला के दो और नरसिंहपुर के एक राइस मिलर ने अभी तक चावल जमा नही किये है जिसको शासन ने गंभीरता से लिया है लिहाजा ऐसे सभी राइस मिलरों के खिलाफ fir करवाई गई है।


Conclusion:स्टेट सिविल सप्लाइज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह की माने तो घपला करने वाले सभी राइस मिलरों को नोटिस दिया गया था पर इसके बाद भी जब इन्होंने चावल जमा नही किया तो इनके खिलाफ fir करवाई गई है।जो राइस मिलरों की डिपॉजिट राशि जमा है वो शासन जप्त करेगा जबकि बाकी के मिलर मालिको से वसूली की कार्यवाही शासन करेगा।
बाईट.1-अरविंद सिंह...... क्षेत्रीय प्रबंधक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.