जबलपुर। राइस मिल मालिकों ने सिर्फ जबलपुर में ही नही बल्कि संभाग के कई अन्य जिलों में भी राज्य शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया है. यहां राइस मिलरों ने शासन से धान तो ले ली, लेकिन जो चावल शासन को वापस किया जाना था, वो आज तक वापस नहीं किया गया है.
बता दें कि हाल ही में जबलपुर जिले में करीब पांच राइस मिल मालिकों द्वारा धान के बदले चावल नहीं जमा करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. इसके बाद अब स्टेट सिविल सप्लाइज ने जांच की तो उसमें पाया कि जबलपुर के अलावा सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर में भी ऐसे ही राइस मिलर हैं, जिन्होंने चावल जमा नहीं किया.
स्टेट सिविल सप्लाइज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि घपला करने वाले सभी राइस मिलरों को नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद भी जब इन्होंने चावल जमा नहीं किया तो, इनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है. अब राइस मिलरों की जो जमा राशि है, उसे शासन जब्त करने और वसूली करने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.