जबलपुर। संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय के व्हाटसएप ग्रुप में उस समय चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, जब महिला सहायक संचालक ने 40 सेकंड का अश्लील वीडियो ग्रुप में सेंड कर दिया और वीडियो डिलीट किए बिना ही ग्रुप से बाहर हो गईं. इससे ग्रुप में शामिल अधिकारी और शिक्षक हैरान रह गए. इस घटना के बाद महिला सहायक संचालक से फोन पर भी किसी से संपर्क नहीं हो सका.
अश्लील वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हलचल मच गई, ग्रुप में जुड़े शिक्षकों में कुछ इस पर आपत्ति तो कुछ संबंधित पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी संघ भी इससे खफा है और दोषियों पर कार्रवाई कराने की रणनीति बनाने में लगा है.
शिक्षा विभाग की गतिविधियों के संचालन और कार्ययोजना की जानकारी के लिए बनाए गए व्हाटसप ग्रुप में लोक शिक्षण संभागीय कार्यालय के महिला से लेकर पुरूष तक के अधिकारी जुड़े हैं. बाबजूद इसके महिला सहायक संचालक ने अश्लील क्लिप सेंड कर दी. इसको लेकर संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण राजेश तिवारी ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि सहायक संचालक पर कार्रवाई के लिए संभागायुक्त के साथ विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.
बहरहाल इस पूरे मामले में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण राजेश तिवारी ने बताया कि बहुत पहले ही ग्रुप छोड़ दिया था, लेकिन जानकारी प्राप्त हुई कि सहायक संचालक 40 सेकंड की अश्लील क्लिप सेंड की है. इस बारे में सहायक संचालक से संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.