जबलपुर। शहर से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जिससे जबलपुर के गुजराती मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. खास बात यह है कि यह दहशत किसी चोर या बदमाश की नहीं है. बल्कि दहशत तो एक नागिन की है. कुछ दिनों पहले स्थानीय लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े में से नाग को मार दिया लेकिन नागिन बच निकली. अब स्थानीय लोगों में इस बात की दहशत है कि नागिन-नाग की मौत का बदला लेगी. बस इसी डर से स्थानीय लोग तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं.
नाग-नागिन फिल्मों की कहानी गुजराती मोहल्ले में देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों को डर है कि नागिन नाग की मौत का बदला लेगी. जिसका शिकार मोहल्ले के लोग बन सकते हैं. डर का माहौल इस कदर है कि लोग तांत्रिक से तंत्र-मंत्र कराकर मंत्र अपने घरों के बाहर मंत्र लिखवा रहे हैं.
लोगों का कहना कि नाग की मौत के बाद से नागिन रोज किसी न किसी के घर में घुस रही है. जिससे मोहल्ला निवासी डरे हुए है. इसलिए नागिन से बचने के लिए तांत्रिक को बुलाया गया था. लेकिन यह चिंता की बात कि लोग आज भी इस तरह के अंधविश्वास को मानते हैं.