ETV Bharat / state

अपने ही बेटे को बाप ने उतारा मौत के घाट,  पुलिस ने किया गिरफ्तार - बेटे की हत्या

एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उताए दिया. लकड़ी के पटिया से आरोपी ने बेटे के सिर पर वार किया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Father murdered his own son
बाप ने बेटे की हत्या
author img

By

Published : May 26, 2020, 1:57 PM IST

जबलपुर। शहर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता ने खुद अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मामला बीती 25 मई 2020 का है, जहां भेड़ाघाट के हीरापुर बंधा में झगड़ा होने के बाद युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बेटे की हत्या करने के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस को पता चला कि लगभग 10-12 साल पहले युवक घर से काम करने का कहकर निकला था. 8 दिन पहले उसने चरगवां की एक लड़की से प्रेम विवाह किया और उसे घर लेकर आया था, जिस पर उसके पिता भड़क गए थे. युवक अपने पिता से घर का आधा हिस्सा को लेकर विवाद कर रहा था.

इसी को लेकर पिता और उसके बेटे में झगड़ा हो गया. यहीं नहीं बेटे ने अपने पिता पर अवैध सम्बंध के भी आरोप लगाए थे. इन्हीं सब के चलते पिता ने अपने बटे को जान से मारने के लिए उस पर लकड़ी के पटिए से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी धरमपुरा गांव की ओर से भागा था. जानकारी लगते ही टीम द्वारा तत्काल हीरापुर बंधा और धरमपुरा गांव के बीच खेत में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. आरोपी से पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसका छोटा बेटा कोई काम धाम नहीं करता था. आए दिन हिस्सा मांगता था. अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाता था. गांव में बदनाम करने की धमकी देता था, जिसकी वजह से हत्या कर दी.

जबलपुर। शहर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता ने खुद अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मामला बीती 25 मई 2020 का है, जहां भेड़ाघाट के हीरापुर बंधा में झगड़ा होने के बाद युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बेटे की हत्या करने के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस को पता चला कि लगभग 10-12 साल पहले युवक घर से काम करने का कहकर निकला था. 8 दिन पहले उसने चरगवां की एक लड़की से प्रेम विवाह किया और उसे घर लेकर आया था, जिस पर उसके पिता भड़क गए थे. युवक अपने पिता से घर का आधा हिस्सा को लेकर विवाद कर रहा था.

इसी को लेकर पिता और उसके बेटे में झगड़ा हो गया. यहीं नहीं बेटे ने अपने पिता पर अवैध सम्बंध के भी आरोप लगाए थे. इन्हीं सब के चलते पिता ने अपने बटे को जान से मारने के लिए उस पर लकड़ी के पटिए से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी धरमपुरा गांव की ओर से भागा था. जानकारी लगते ही टीम द्वारा तत्काल हीरापुर बंधा और धरमपुरा गांव के बीच खेत में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. आरोपी से पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसका छोटा बेटा कोई काम धाम नहीं करता था. आए दिन हिस्सा मांगता था. अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाता था. गांव में बदनाम करने की धमकी देता था, जिसकी वजह से हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.