जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र के गंगई गांव की झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शाम करीब 8 बजे ग्रामीणों ने शव को देखकर तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो युवक मोनू दुबे और संजू शुक्ला से मृतक लल्लू का विवाद हुआ था. जिसके बाद से ही वह गांव से लापता हो गया था और उसी दिन की रात को उसकी लाश झाड़ियों में मिली. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने तत्काल मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया. आरोपी संजू शुक्ला और मोनू दुबे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान परिजनों ने करीब दो घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का परिजनों को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजनों ने शव को सड़क से हटाया और पुलिस की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया.