जबलपुर। फिल्म 3 इडियट्स की कहानी में आमिर खान ने यह बताया था कि यदि आप अच्छे इंजीनियर नहीं बन सकते और आपका मन कलाकार बनने का है तो आप इंजीनियरिंग छोड़ दो. फिल्म अभिनेता शरत सक्सेना की कहानी भी कुछ इसी तरह की है. उन्होंने भी जबलपुर की इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की, लेकिन उन्हें इंजीनियर नहीं बनना था. इसलिए वे फिल्मों में अपना भविष्य तलाशने चले गए और बुरा इंजीनियर बनने की जगह एक अच्छे कलाकार बन गए.
स्कूल से जुड़ी यादें: शरत सक्सेना का कहना है कि, ''शिक्षा बहुत महंगी हो गई है, जब वे क्राइस्ट चर्च स्कूल में पढ़ते थे, तब उनकी फीस मात्र 15 रुपये हुआ करती थी. आज उसी क्राइस्ट चर्च स्कूल में दसवीं क्लास की फीस 4500 रुपये हो गई है.'' उनका कहना है कि, ''उस दौरान स्कूल बहुत छोटा हुआ करता था. अब यह स्कूल बहुत बड़ा हो गया है. वह 50 साल बाद क्राइस्ट चर्च स्कूल पहुंचे थे.''
इंजीनियरिंग पूरी नहीं कर पाए: शरत सक्सेना ने जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से भी पढ़ाई की थी. उस समय जबलपुर में केवल सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करता था. शरत सक्सेना का कहना है कि, ''आज भी उन्हें इस बात के सपने आते हैं कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई में अंतिम वर्ष की परीक्षा पास नहीं की थी.'' शरत सक्सेना का कहना है कि, ''वे चाहते हैं कि एक बार और परीक्षा दें और अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री को पूरी करें.'' उनका कहना है कि, ''वह पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार नहीं थे. इसलिए उन्हें पता था कि इंजीनियरिंग में उनका भविष्य नहीं बन पाएगा और वह इंजीनियरिंग की फील्ड को छोड़कर अभिनेता बनने चले गए.'' शरत सक्सेना का कहना है कि, ''उनका यह फैसला सही रहा, क्योंकि इंजीनियरिंग उनके बस की नहीं थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान बना ली है.''
दोस्तों को कभी ना छोड़े: शरत सक्सेना का कहना है कि, ''यदि जीवन में आपको कोई बड़ा मुकाम मिल भी जाता है तो कभी अपने दोस्तों को नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि जीवन के कठिन समय में दोस्त ही आपके साथ खड़े होते हैं.''
ये भी पढ़ें :- |
72 की उम्र में भी फिट: 72 साल के शरत सक्सेना 116 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हीं फिल्मों में पहला मौका 1974 में मिला था. 72 साल की उम्र हो जाने के बाद भी वे रोज जिम में एक्सरसाइज करते हैं और खुद को फिट बनाए रखने की कोशिश करते हैं. उनकी कद काठी को देख कर कोई भी इस बात का एहसास नहीं कर सकता कि शरत सक्सेना की उम्र कितनी है. उनके दौर के कई कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर हो चुके हैं. शरत सक्सेना जबलपुर में अपनी स्कूल और कॉलेज के एलुमनाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. जबलपुर से फिल्म इंडस्ट्री का पुराना नाता रहा है. जबलपुर से प्रेमनाथ, रघुवीर यादव, आशुतोष राणा जैसे कई कलाकार निकले, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बनाई है. हालांकि जबलपुर जैसे छोटे शहर से मुंबई में अपना स्थान बनाना कोई सरल काम नहीं है, इसलिए इनका संघर्ष सराहनीय है.