ETV Bharat / state

धनकुबेरों पर EOW की कार्रवाई, कोदू प्रसाद और सुरेश उपाध्याय की बेनामी संपत्ति का खुलासा - जबलपुर न्यूज

EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोदू प्रसाद तिवारी पर चल रही जांच में आज कार्रवाई की है. EOW ने कार्रवाई करते हुए उनके कई प्लॉट, बैंक खाते सहित पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है.

EOW action on moneylenders
धनकुबेरों पर EOW की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:09 PM IST

जबलपुर। EOW लगातार मध्यप्रदेश के धनकुबेरों पर कार्रवाई कर रही है. ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति मामले में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी पर कार्रवाई करते हुए कई प्लॉट, बैंक खाते सहित पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है, साथ ही इनके पुस्तैनी निवास सतना में भी कार्रवाई कर लाखों रुपये नगद और कई किलो सोने की सिल्लियां बरामद की हैं. बता दें कि, EOW ने 2018 में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय पर छापेमार कार्रवाई की थी और इन दोनों की काली कमाई को उजागर किया था.

धनकुबेरों पर EOW की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कोदू प्रसाद तिवारी जल संसाधन विभाग में इंजीनियर था और अपनी नौकरी के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की काली कमाई अर्जित की थी. वहीं दूसरे धनकुबेर सुरेश उपाध्याय पीएचई विभाग में इंजीनियर के पद पदस्थ था. इन दोनों पर EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की थी. इनके पास भी 30 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ था. बताया जाता है कि, सुरेश उपाध्याय के कई राजनेताओं से गहरे संबंध थे, जिसके चलते इन पर कार्रवाई होने में हमेशा देरी होती रही. बता दें कि, धन कुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय मध्य प्रदेश के सबसे बड़े धनकुबेर में शामिल हैं.

जबलपुर। EOW लगातार मध्यप्रदेश के धनकुबेरों पर कार्रवाई कर रही है. ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति मामले में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी पर कार्रवाई करते हुए कई प्लॉट, बैंक खाते सहित पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है, साथ ही इनके पुस्तैनी निवास सतना में भी कार्रवाई कर लाखों रुपये नगद और कई किलो सोने की सिल्लियां बरामद की हैं. बता दें कि, EOW ने 2018 में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय पर छापेमार कार्रवाई की थी और इन दोनों की काली कमाई को उजागर किया था.

धनकुबेरों पर EOW की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कोदू प्रसाद तिवारी जल संसाधन विभाग में इंजीनियर था और अपनी नौकरी के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की काली कमाई अर्जित की थी. वहीं दूसरे धनकुबेर सुरेश उपाध्याय पीएचई विभाग में इंजीनियर के पद पदस्थ था. इन दोनों पर EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की थी. इनके पास भी 30 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ था. बताया जाता है कि, सुरेश उपाध्याय के कई राजनेताओं से गहरे संबंध थे, जिसके चलते इन पर कार्रवाई होने में हमेशा देरी होती रही. बता दें कि, धन कुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय मध्य प्रदेश के सबसे बड़े धनकुबेर में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.