जबलपुर। EOW लगातार मध्यप्रदेश के धनकुबेरों पर कार्रवाई कर रही है. ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति मामले में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी पर कार्रवाई करते हुए कई प्लॉट, बैंक खाते सहित पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है, साथ ही इनके पुस्तैनी निवास सतना में भी कार्रवाई कर लाखों रुपये नगद और कई किलो सोने की सिल्लियां बरामद की हैं. बता दें कि, EOW ने 2018 में धनकुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय पर छापेमार कार्रवाई की थी और इन दोनों की काली कमाई को उजागर किया था.
जानकारी के मुताबिक, कोदू प्रसाद तिवारी जल संसाधन विभाग में इंजीनियर था और अपनी नौकरी के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की काली कमाई अर्जित की थी. वहीं दूसरे धनकुबेर सुरेश उपाध्याय पीएचई विभाग में इंजीनियर के पद पदस्थ था. इन दोनों पर EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की थी. इनके पास भी 30 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ था. बताया जाता है कि, सुरेश उपाध्याय के कई राजनेताओं से गहरे संबंध थे, जिसके चलते इन पर कार्रवाई होने में हमेशा देरी होती रही. बता दें कि, धन कुबेर कोदू प्रसाद तिवारी और सुरेश उपाध्याय मध्य प्रदेश के सबसे बड़े धनकुबेर में शामिल हैं.