ETV Bharat / state

विद्युतीकरण से पिछड़ी बस्तियों में विकास को मिलेगी गति- ऊर्जा मंत्री - ऊर्जा मंत्री ने विद्युतिकरण कार्य का किया भूमिपूजन

ग्वालियर शहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल तरीके से विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किया, ताकि पिछड़ी बस्तियों में विकास को गति मिल सकें.

bhumipujan of Electrification work
विद्युतिकरण कार्य का भूमिपूजन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:58 AM IST

ग्वालियर। शहर में स्थित सती विहार और राधा विहार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल तरीके से 47 लाख रुपये की लागत से होने वाले विद्युतिकरण कार्य का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा. इस क्षेत्र में विद्युतीकरण होते ही हर घर की बिजली समस्या भी हल हो जाएगी, ताकि विकास को गति मिल सकें.

मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ घर-घर बिजली पंहुचाने में जुटी हुई है. यहीं वजह है कि सती विहार में 19 लाख 36 हजार रुपये और राधा विहार में 27 लाख 64 हजार रुपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए 1 किलोवाट बिजली के लिए 31 अगस्त 2020 तक के बिल स्थगित कर दिए हैं. हालांकि सितम्बर माह का बिल ही दिया जायेगा, जिसमें पिछला बकाया बिल शामिल नहीं होगा.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीतांबरा कॉलोनी, झलकारी बाई कॉलेज, किरार कॉलोनी और दीनदयाल नगर के पीछे की बस्तियों में बिजली की समस्या बनी हुई थी. इन समस्याओं को देखते हुए विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए.

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास अब रुकने वाला नहीं है. जहां नाके से सागर ताल रोड और गांधी रोड जैसी सड़कों पर डिवाइडर का कार्य चल रहा है. इसके बाद विद्युतीकरण किया जायेगा. बरसात के बाद डामरीकरण का कार्य भी सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. इसी प्रकार पानी की समस्या के निदान के लिए अमृत योजना के तहत पानी की लाईन डाली जा रही है. साथ ही नलकूप भी खनित किए जा रहे हैं, जिससे पानी की समस्या का निवारण हो जायेगा.

ग्वालियर। शहर में स्थित सती विहार और राधा विहार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल तरीके से 47 लाख रुपये की लागत से होने वाले विद्युतिकरण कार्य का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा. इस क्षेत्र में विद्युतीकरण होते ही हर घर की बिजली समस्या भी हल हो जाएगी, ताकि विकास को गति मिल सकें.

मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ घर-घर बिजली पंहुचाने में जुटी हुई है. यहीं वजह है कि सती विहार में 19 लाख 36 हजार रुपये और राधा विहार में 27 लाख 64 हजार रुपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए 1 किलोवाट बिजली के लिए 31 अगस्त 2020 तक के बिल स्थगित कर दिए हैं. हालांकि सितम्बर माह का बिल ही दिया जायेगा, जिसमें पिछला बकाया बिल शामिल नहीं होगा.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीतांबरा कॉलोनी, झलकारी बाई कॉलेज, किरार कॉलोनी और दीनदयाल नगर के पीछे की बस्तियों में बिजली की समस्या बनी हुई थी. इन समस्याओं को देखते हुए विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए.

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास अब रुकने वाला नहीं है. जहां नाके से सागर ताल रोड और गांधी रोड जैसी सड़कों पर डिवाइडर का कार्य चल रहा है. इसके बाद विद्युतीकरण किया जायेगा. बरसात के बाद डामरीकरण का कार्य भी सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. इसी प्रकार पानी की समस्या के निदान के लिए अमृत योजना के तहत पानी की लाईन डाली जा रही है. साथ ही नलकूप भी खनित किए जा रहे हैं, जिससे पानी की समस्या का निवारण हो जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.