जबलपुर। कोरोना वायरस ने समाज में बदलाव लाए हैं, इस बार कोरोना वायरस की वजह से सैकड़ों साल पुरानी एक दूसरी परंपरा और बदलने वाली है यह परंपरा गणेश पूजा की है, जिसके चलते अब मूर्तीकारों पर भी संकट मडरा रहा है. जबलपुर जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों को हिदायत दी है कि वे बड़ी मूर्तियों का आर्डर ना लें क्योंकि बड़ी मूर्तियों को स्थापित करने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.
कलेक्टर के आदेश के पहले ही ईटीवी भारत ने घमापुर इलाके का मुआयना तो पता चला की जिन मूर्तियों के लिए समितियों के ऑर्डर 6 महीने पहले से हो जाते थे, इस बार अब तक उन समितियों ने संपर्क नहीं किया. घमापुर में तमाम कारखाने बंद है, कुछ छोटे-छोटे कलाकार घरों में मूर्तियां बना रहे हैं वो भी छोटी.
कलाकारों का कहना है कि इस साल का उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है, अब इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बता दें की जिला प्रशासन ने कड़ी हिदायत दी है कि कोरोना वायरस की वजह से गणेश और दुर्गा पंडालों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए लोग ऐसी तैयारियां ना करें और इस बार गणेश उत्सव को घरों में ही मनाएं.