ETV Bharat / state

जबलपुर: दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - two groups clashed

जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना अंतर्गत चार खम्भा के पास पुराने विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Due to a minor dispute and the two groups clashed in jabalpur
मामूली विवाद के चलते दो गुटों में हुई मारपीट
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:00 PM IST

जबलपुर। जिले के गोहलपुर थाना अंतर्गत चार खम्भा के पास पुराने विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम के मुताबिक पार्षद पति शफीक हिना और सलीम खान का किसी निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में दोनों ही गुटों के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है.

ये भी बताया जा रहा है कि, शफीक हिना और सलीम खान अलग अलग राजनीतिक दलों से भी संबध रखते हैं. लंबे समय से चार खम्भा में निर्माण को लेकर इनका विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों ने उस समय तो मामला शांत करवा दिया था, लेकिन बुधवार को देर रात एक बार फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए. पुलिस ने जहां शफीक हिना की शिकायत पर सलीम खान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं सलीम की शिकायत पर शफीक हिना पर भी मुकदमा दर्ज किया है.

करीब 2 साल पहले शफीक हिना ने एक निर्माण किया था, जिसे सलीम खान ने तुड़वा दिया था, तभी से सलीम खान और शफीक हिना का विवाद चल रहा था. जो एक बार फिर गरमा गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। जिले के गोहलपुर थाना अंतर्गत चार खम्भा के पास पुराने विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम के मुताबिक पार्षद पति शफीक हिना और सलीम खान का किसी निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में दोनों ही गुटों के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है.

ये भी बताया जा रहा है कि, शफीक हिना और सलीम खान अलग अलग राजनीतिक दलों से भी संबध रखते हैं. लंबे समय से चार खम्भा में निर्माण को लेकर इनका विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों ने उस समय तो मामला शांत करवा दिया था, लेकिन बुधवार को देर रात एक बार फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए. पुलिस ने जहां शफीक हिना की शिकायत पर सलीम खान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं सलीम की शिकायत पर शफीक हिना पर भी मुकदमा दर्ज किया है.

करीब 2 साल पहले शफीक हिना ने एक निर्माण किया था, जिसे सलीम खान ने तुड़वा दिया था, तभी से सलीम खान और शफीक हिना का विवाद चल रहा था. जो एक बार फिर गरमा गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.