ETV Bharat / state

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाया तांडव, ट्रैक्टर को मारी टक्कर, कार को 500 मीटर तक घसीटा - Drunk truck driver hit to car and tractor

जबलपुर शहर के कटंगी रोड से लगे बेलखाडू गांव के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्रैक्टर और कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में बैठे 3 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Drunk truck driver hit to car and tractor
नशे में ट्रक चालक ने कार और ट्रैक्टर को टक्कर मारी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:38 AM IST

जबलपुर। शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने बड़े हादसे को अंजाम दिया है, ये हादसा शहर के कटंगी रोड से लगे बेलखाडू गांव के पास का है. बता दें कि ट्रक चालक ने पहले तो एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी, उसके बाद एक कार को 500 मीटर तक घसीट दिया.

नशे में ट्रक चालक ने कार और ट्रैक्टर को टक्कर मारी

नशे की हालत में ट्रक चला रहे ट्रक चालक ने अपने ट्रक को लहराते हुए सबसे पहले सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई. इसी दौरान जबलपुर से एक कार में सवार होकर कटंगी इलाके में पदस्थ सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने दो अन्य साथियों के साथ कटंगी जा रहे थे, इसी बीच पास के पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चालक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.

इस भीषण हादसे का वीडियो पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को 4 जेसीबी मशीनों के जरिए कार में फंसे 3 लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में कार चला रहा ड्राइवर 2 घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा. हादसे के बाद आसपास के गांव वालों की खासी भीड़ जमा हो गई.

चार जेसीबी और दो पोकलेन मशीनों की मदद से 2 घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार में बैठे 3 लोगों में से एक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. हालांकि हादसे को अंजाम देने वाले नशे में धुत ड्राइवर को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया है.

जबलपुर। शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने बड़े हादसे को अंजाम दिया है, ये हादसा शहर के कटंगी रोड से लगे बेलखाडू गांव के पास का है. बता दें कि ट्रक चालक ने पहले तो एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी, उसके बाद एक कार को 500 मीटर तक घसीट दिया.

नशे में ट्रक चालक ने कार और ट्रैक्टर को टक्कर मारी

नशे की हालत में ट्रक चला रहे ट्रक चालक ने अपने ट्रक को लहराते हुए सबसे पहले सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई. इसी दौरान जबलपुर से एक कार में सवार होकर कटंगी इलाके में पदस्थ सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने दो अन्य साथियों के साथ कटंगी जा रहे थे, इसी बीच पास के पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चालक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.

इस भीषण हादसे का वीडियो पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को 4 जेसीबी मशीनों के जरिए कार में फंसे 3 लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में कार चला रहा ड्राइवर 2 घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा. हादसे के बाद आसपास के गांव वालों की खासी भीड़ जमा हो गई.

चार जेसीबी और दो पोकलेन मशीनों की मदद से 2 घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार में बैठे 3 लोगों में से एक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. हालांकि हादसे को अंजाम देने वाले नशे में धुत ड्राइवर को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.