जबलपुर। शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहां बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुंचे थे. वायरल हो रहे 8 मिनट के वीडियो में वकीक गाली गलौज कर रहा है और धमका रहा है. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत वकील चाकू लेकर पहुंचा तहसीदार के पास, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो - एसपी जबलपुर
जबलपुर में नशे में धुत एक वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शराब पीकर तहसील कार्यालय पहुंच गया और महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की, वकील चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था.
वीडियो वायरल
जबलपुर। शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहां बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुंचे थे. वायरल हो रहे 8 मिनट के वीडियो में वकीक गाली गलौज कर रहा है और धमका रहा है. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
Intro:जबलपुर
शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहाँ बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुँचे थे।Body:शराब के नशे में धुत वकील का नाम सामर्थ साहू बताया जा रहा है जो कि अपने साथ चाकू भी लिया हुआ था।जानकारी के मूताबिक वकील शराब पिया हुआ था और अपना काम करवाने के लिए उसने न सिर्फ महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की बल्कि चाकू भी चमकाया।बताया ये भी जा रहा है कि वकील सामंत राज साहू तलवार लेकर भी घूम रहा था।नयाब तहदीलदार की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील सामंत राज साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसपी अमित सिंह ने बताया कि आज भी वकील सामंत राज साहू नशे में तहसील पहुँच गया था।वकील की दहशत इतनी थी कि लोग तहसील छोड़कर चले गए इतना ही नही तहसील में ताला भी लगा दिया गया।Conclusion:एसपी के निर्देश पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है।सामंत राज का गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
बाईट.1-अमित सिंह....एसपी,जबलपुर
शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहाँ बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुँचे थे।Body:शराब के नशे में धुत वकील का नाम सामर्थ साहू बताया जा रहा है जो कि अपने साथ चाकू भी लिया हुआ था।जानकारी के मूताबिक वकील शराब पिया हुआ था और अपना काम करवाने के लिए उसने न सिर्फ महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की बल्कि चाकू भी चमकाया।बताया ये भी जा रहा है कि वकील सामंत राज साहू तलवार लेकर भी घूम रहा था।नयाब तहदीलदार की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील सामंत राज साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसपी अमित सिंह ने बताया कि आज भी वकील सामंत राज साहू नशे में तहसील पहुँच गया था।वकील की दहशत इतनी थी कि लोग तहसील छोड़कर चले गए इतना ही नही तहसील में ताला भी लगा दिया गया।Conclusion:एसपी के निर्देश पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है।सामंत राज का गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
बाईट.1-अमित सिंह....एसपी,जबलपुर