जबलपुर। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज सुभाष चंद्र बोस मेडिकल में किया जा रहा है. यहीं उन 5 मरीजों को भी रखा गया है, जिनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जैसे ही इन मरीजों को यहां भर्ती किया गया, बाकी मरीजों ने छुट्टी लेना शुरु कर दी. वहीं मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज पहुंचते थे, लेकिन अब कोरोना मरीजों के कारण एक्का दुक्का मरीज ही पहुंच रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि, वो भी कोरोना संक्रमित न हो जाएं.
वहीं दूसरी समस्या है N95 मास्क को लेकर, यह मास्क इलाज कर रही डॉक्टरों और पैथोलॉजिस्ट की टीम के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों को यह मास्क दिया जाना चाहिए था, लेकिन मेडिकल कॉलेज की सुपरिडेंटेंट का कहना है की, इस मास्क की इतनी सप्लाई नहीं है कि इसे सभी लोगों को दिया जा सके. बाकी लोगों को कपड़े के मास्क दिए जा रहे हैं, जो जेल के कैदी बनाकर सप्लाई कर रहे हैं.