जबलपुर। नामी वैज्ञानिक बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने अपने शहर जबलपुर को आज बड़ी सौगात दी है. डॉक्टर मिश्रा ने 4 करोड़ रुपए की लागत से अपने पुराने शासकीय स्कूल में अत्याधुनिक साइंस लैब बनवाया है.
डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा आज जबलपुर में अपनी पुरानी मॉडल हाई स्कूल पहुंचकर यहां अत्याधुनिक लैब और हॉस्टल का लोकार्पण किया. डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा के साथ देश की ऑर्डेनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन सौरभ कुमार भी लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे. सुधीर कुमार मिश्रा ब्रह्मोस एयरोस्पेस के अलावा डीआरडीओ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के भी डायरेक्टर हैं.
मंत्री लखन घनघोरिया ने की तारीफ
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने पुराने स्कूल के प्रति डॉ. मिश्रा की इस भावना की जमकर तारीफ की. मध्यप्रदेश गौरव के सम्मान से नवाजे जा चुके डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने इस दौरान मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं को भी संबोधित किया और उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ एक प्रयोगशाला में काम करने के कई रोचक किस्से भी सुनाए.
डॉ. कलाम के नाम पर बनाई गईं लैब
डॉ. मिश्रा ने स्कूली बच्चों से साइंस के प्रति प्रायोगिक रुझान बढ़ाने की अपील भी की. डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा से मिली आर्थिक मदद से शासकीय मॉडल स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की तीन अत्याधुनिक साइंस लैब बनवाए गए हैं, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लैब का नाम दिया गया है. इसके अलावा स्कूल में ब्रह्मोस के नाम से एक हॉस्टल भी बनाया गया है.