जबलपुर। शहर के श्री सिद्ध गणेश मंदिर में लोगों की बहुत आस्था है. लोगों का मानना है कि यहां अर्जी लगाने से भगवान गजानंद बड़े से बड़ा कष्ट दूर कर देते हैं. यही वजह है कि अभी तक इस मंदिर में लाखों लोग अपनी अर्जी लगाकर सुख भोग चुके हैं.
सिद्ध गणेश मंदिर नर्मदा तट ग्वारीघाट से लगा हुआ है. बताया जाता है कि गणेश चतुर्थी के समय यह मंदिर और भी सिद्ध हो जाता है. जिसके चलते इन दिनों भगवान गणेश के पास अर्जी लगाने से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से भक्त आ रहे हैं.
एक अर्जी लगाने से होती है इच्छा पूरी
सिद्ध गणेश मंदिर में भगवान गणेश के सामने अर्जी लगाने से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. सतना से भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे रामसेवक ने बताया कि एक महीने पहले उन्होंने भगवान गणेश के सामने अर्जी लगाई थी जो आज पूरी हो गई है. श्री सिद्ध गणेश मंदिर के पुजारी राम बहादुर शास्त्री का कहना है कि यह मंदिर 2002 में बना था, तब से लेकर अभी तक लाखों लोगों ने भगवान गणेश के सामने अपनी अर्जी श्रीफल के माध्यम से लगाई है. ज्यादातर लोगों की अर्जी भगवान ने सुनी भी है. यही वजह है कि जैसे ही लोगों को इस मंदिर के बारे में पता चल रहा है, वे भगवान श्री सिद्ध गणेश मंदिर में आकर अपनी मनोकामना पूरी होने की अर्जी लगा रहे हैं.
भगवान के सामने अर्जी लगाने का तरीका
श्री सिद्ध गणेश मंदिर में अर्जी लगाने के लिए श्रीफल के साथ एक पर्ची में अपने दुख-दर्द लिखकर मंदिर में रख दिया जाता है. साथ ही भगवान गणेश के रजिस्टर में भी अपनी समस्या का वर्णन किया जाता है. जब मनोकामना पूरी हो जाती है, तब अपनी इच्छा के अनुसार भगवान के चरणों में दान अर्पित कर सकते हैं.