ETV Bharat / state

जबलपुर गन कैरेज फैक्ट्री के जूनियर मैनेजर का मिला शव, सीबीआई की रडार पर थे खाटुआ - जबलपुर

सीबीआई की पूछताछ के बाद से अचानक 17 जनवरी को खाटुआ घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गए थे. जिसके बाद आज पाटबाबा पहाड़ी के पास खाटुआ का शव मिला है. साथ ही उनकी गाड़ी भी वहां से लगे पंप हाउस से बरामद हुआ है.

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 10:23 AM IST

जबलपुर। केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान की गन कैरेज फैक्ट्री (जीसीएफ) में पदस्थ जूनियर वर्क्स मैनेजर का संदिग्ध हालत में शव मिला है. एससी खाटुआ का शव पाटबाबा पहाड़ी के पास मिला है. खाटुआ धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जो की खरीदी के मामले में सीबीआई की राडार पर थे. सीबीआई ने पूछताछ के लिए खाटुआ को दिल्ली तलब किया था जिसके बाद से वो गायब चल रहे थे.

दरअसल जबलपुर स्थित जीसीएफ फैक्टरी में बनने वाली धनुष तोप में चीनी पुर्जे लगाए गए थे. जिसे लेकर दिल्ली सीबीआई ने 10 जनवरी को फैक्टरी में दबिश देते हुए कई दस्तावेज जब्त किए थे. चूंकि चीनी कलपुर्जे खरीदने में एससी खाटुआ का एक अहम रोल था. लिहाजा सीबीआई ने उनके दफ्तर सहित घर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे. सीबीआई की पूछताछ के बाद से अचानक 17 जनवरी को खाटुआ घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गए थे.
जिसके बाद आज पाटबाबा पहाड़ी के पास खाटुआ का शव मिला है. साथ ही उनकी गाड़ी भी वहां से लगे पंप हाउस से बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है, जबकि वो 17 जनवरी से लापता थे. ऐसे में इतने दिनों तक वो कहां थे और हत्या- आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी ने घमापुर थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

undefined

मौके पर पहुंची घमापुर पुलिस और एफएसएल टीम ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर खाटुआ के साथियों ने भी उनकी हत्या को लेकर आशंका जताई है. साथ ही उनके मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. हो सकता है कि धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जे मामले में उन पर कोई दबाव बना रहा हो. खाटुआ की लाश मिलने से पूरी फैक्ट्री सहित दिल्ली में बैठी सीबीआई की टीम तक हिल गई है.

जबलपुर। केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान की गन कैरेज फैक्ट्री (जीसीएफ) में पदस्थ जूनियर वर्क्स मैनेजर का संदिग्ध हालत में शव मिला है. एससी खाटुआ का शव पाटबाबा पहाड़ी के पास मिला है. खाटुआ धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जो की खरीदी के मामले में सीबीआई की राडार पर थे. सीबीआई ने पूछताछ के लिए खाटुआ को दिल्ली तलब किया था जिसके बाद से वो गायब चल रहे थे.

दरअसल जबलपुर स्थित जीसीएफ फैक्टरी में बनने वाली धनुष तोप में चीनी पुर्जे लगाए गए थे. जिसे लेकर दिल्ली सीबीआई ने 10 जनवरी को फैक्टरी में दबिश देते हुए कई दस्तावेज जब्त किए थे. चूंकि चीनी कलपुर्जे खरीदने में एससी खाटुआ का एक अहम रोल था. लिहाजा सीबीआई ने उनके दफ्तर सहित घर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे. सीबीआई की पूछताछ के बाद से अचानक 17 जनवरी को खाटुआ घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गए थे.
जिसके बाद आज पाटबाबा पहाड़ी के पास खाटुआ का शव मिला है. साथ ही उनकी गाड़ी भी वहां से लगे पंप हाउस से बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है, जबकि वो 17 जनवरी से लापता थे. ऐसे में इतने दिनों तक वो कहां थे और हत्या- आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी ने घमापुर थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

undefined

मौके पर पहुंची घमापुर पुलिस और एफएसएल टीम ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर खाटुआ के साथियों ने भी उनकी हत्या को लेकर आशंका जताई है. साथ ही उनके मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. हो सकता है कि धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जे मामले में उन पर कोई दबाव बना रहा हो. खाटुआ की लाश मिलने से पूरी फैक्ट्री सहित दिल्ली में बैठी सीबीआई की टीम तक हिल गई है.

Intro:जबलपुर
केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान जीसीएफ में पदस्थ जूनियर वर्क्स मैनेजर एससी खाटुआ का शव आज संदिग्ध हालत में पाटबाबा पहाड़ी के पास मिला है।jwm धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जो की खरीदी के मामले में सीबीआई की राडार में थे। सीबीआई ने पूछताछ के लिए खाटुआ को दिल्ली तलब किया था पर वो उससे पहले ही 17 जनवरी को अचानक लापता हो गए जिसकी शिकायत उनकी पत्नी ने घमापुर थाने में दर्ज करवाई थी।


Body:जीसीएफ फैक्टरी में बनने वाली धनुष तोप में चीनी पुर्जे लगाए गए थे इस मामले को लेकर दिल्ली सीबीआई ने 10 जनवरी को फैक्टरी में दबिश देते हुए कई दस्तावेज जप्त किए थे चूँकि चीनी कलपुर्जे खरीदने में jwm एससी खाटुआ का एक अहम रोल था लिहाजा सीबीआई ने उनके दफ्तर सहित घर से कुछ दस्तावेज भी जप्त किए थे।सीबीआई की पूछताछ के बाद से अचानक 17 जनवरी को jwm घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गए।आज जिस जगह खाटुआ का शव मिला है वहाँ से लगे पंप हाउस में उनका व्हीकल भी मिला है।जानकारी के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है जबकि वो 17 जनवरी से लापता थे ऐसे में इतने दिनों तक वो कहा थे क्या उनकी हत्या की गई है इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता।


Conclusion:मौके पर पहुँची घमापुर पुलिस और एफएसएल टीम ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।इधर jwm खाटुआ के साथियों ने भी उनकी हत्या को लेकर आशंका जताई है।साथ ही मांग की है उनके जांच सीबीआई से करवाई जाए।हो सकता है कि धनुष तोप में लगे चीनी कलपुर्जे मामले में उन पर कोई दवाब बना रहा हो।jwm की लाश मिलने से पूरी फैक्ट्री सहित दिल्ली में बैठी सीबीआई की टीम तक हिल गई है।
बाईट.1-संजय सिंह......थाना प्रभारी
बाईट.2-कौरी लाल विश्वकर्मा....साथी कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.