जबलपुर। पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के बेटे और पूर्व सांसद और विधायक रहे सुंदरलाल तिवारी के निधन पर जबलपुर कैंट से भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने भी दुख जताया है. उन्होंने मृतात्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुंदरलाल तिवारी की पहचान एक धाकड़ नेता के रूप में हमेशा रही है, हम लोग साथ में विधायक रहे और उसके बाद में वह सांसद बन गए थे.
इसके साथ ही अशोक रोहाणी ने कहा कि सुंदरलाल तिवारी के निधन से मुझे बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र ने एक धाकड़ नेता को खो दिया है.