जबलपुर। जिले में रविवार की सुबह लॉर्डगंज थाना अंतर्गत कछपुरा ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है. वहीं व्यक्ति के सिर और शरीर पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि व्यक्ति की हत्या की गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि लॉर्डगंज थाना अंतर्गत पटेल कॉलोनी में रहने वाले 42 वर्षीय सतीश पटेल शनिवार की रात को 9 बजे अपने घर से निकले थे, इसके बाद पूरी रात घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें खोजने की काफी कोशिश की,लेकिन वो नहीं मिले, लेकिन आज सुबह उन्हें खबर मिली, कि घर के नजदीक कछपुरा ब्रिज के नीचे शव बरामद हुआ है. जिसके बाद परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, हत्या की आशंका पर परिवार वालों ने बताया कि सतीश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस जगह हत्या हुई है, वह काफी सूनसान जगह है. अधिकतर लोग वहां बैठकर शराब पीते रहते हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है, कि मृतक भी शराब पीने के लिए वहां गया होगा, और वहां किसी से उसका विवाद हो गया हो, जिसके कारण यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,