जबलपुर। गैस सिलेंडरों के बढ़ाए गए दाम के विरोध में अब महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जबलपुर में महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने अनोखा प्रदर्शन करते हुए गैस सिलेंडर के दाम वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही महिला कांग्रेस ने सरकार को दाम वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
सिलेंडर रख चूल्हे पर बनाई रोटी: महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मालवीय चौक पर इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने गैस सिलेंडर रखा और सड़क पर ही मिट्टी के चूल्हे पर रोटी बनानी शुरू कर दी. एक तरफ चूल्हे पर रोटी बनाई जा रही थी, तो दूसरी तरफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. महिला कांग्रेस का कहना है कि पिछले 8 महीनों में गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं. लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की वजह से घर का बजट बिगड़ रहा है. जिसके कारण गरीब तबके को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महिला कांग्रेस की चेतावनी: वहीं बीते दिन जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने गैस के बढ़ते हुए दाम को लेकर बयान दिया था. उनका कहना था कि जो गैस सिलेंडर पहले 450 में मिलता था, उसके दाम अब 1150 रुपए हो गए हैं. बीजेपी के तमाम नेता और महिला नेत्री पहले महंगाई डायन खाए जात है गाना गाते थे, लेकिन अब ऐसी कोई प्रतिक्रिया बीजेपी की ओर से सामने नहीं आती. शायद महंगाई डायन अब डार्लिंग हो गई है. जबलपुर में 1100 से ऊपर गैस सिलेंडर मिल रहा है. एक तरफ सरकार विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर बढ़ती महंगाई पर सरकार काबू नहीं कर पाई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.