ETV Bharat / state

सांसद राकेश सिंह की बैठक में उड़ी नियमों की धज्जियां, देखते रहे अधिकारी - जबलपुर न्यूज

चरगवां में सांसद ने कोरोना महामारी के संबंध में एक बैठक बुलाई, जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ.

सांसद राकेश सिंह
सांसद राकेश सिंह
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:14 AM IST

जबलपुर। शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी सोशल डिस्‍टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. ताजा मामला जिले के चरगवां से सामने आया है, जहां सांसद ने कोरोना महामारी के संबंध में बैठक बुलाई, जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ.

सांसद राकेश सिंह

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

दरअसल, चरगवां स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा करने के लिए सांसद राकेश सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं, दूसरी ओर शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों से ज्यादा की परमिशन नहीं दी जा रही. इधर नेताजी के साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है सांसद कोरोना महामारी को रोकने के संबंध में बैठक लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे.


निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य शासन ने बनाई समिति

सांसद ने बुलाई बैठक

बता दें कि चरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक बुलाई गई थी, जोकि अधिकारियों के साथ होनी थी. जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक की, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया. वीडियो बड़ी संख्‍या में लोग नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सभी लोग एक-दूसरे के आसपास ही बैठे हैं. हालांकि, अधिकांश लोगों के मुंह मास्‍क या कपड़ों से ढके हुए हैं. इस बैठक में एडीएम बाथम, एसडीएम कलावती ब्यारे, जिला सीईओ प्रभास राज घनघोरिया सहित तहसीलदार और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जबलपुर। शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी सोशल डिस्‍टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. ताजा मामला जिले के चरगवां से सामने आया है, जहां सांसद ने कोरोना महामारी के संबंध में बैठक बुलाई, जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ.

सांसद राकेश सिंह

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

दरअसल, चरगवां स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा करने के लिए सांसद राकेश सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं, दूसरी ओर शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों से ज्यादा की परमिशन नहीं दी जा रही. इधर नेताजी के साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है सांसद कोरोना महामारी को रोकने के संबंध में बैठक लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे.


निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य शासन ने बनाई समिति

सांसद ने बुलाई बैठक

बता दें कि चरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक बुलाई गई थी, जोकि अधिकारियों के साथ होनी थी. जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक की, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया. वीडियो बड़ी संख्‍या में लोग नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सभी लोग एक-दूसरे के आसपास ही बैठे हैं. हालांकि, अधिकांश लोगों के मुंह मास्‍क या कपड़ों से ढके हुए हैं. इस बैठक में एडीएम बाथम, एसडीएम कलावती ब्यारे, जिला सीईओ प्रभास राज घनघोरिया सहित तहसीलदार और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.