जबलपुर। शहर में जहां कोरोना मरीजों की पुष्टि होने का सिलसिला लगातार जारी है, तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित रोगियों द्वारा आत्महत्या करने का दौर भी चल रहा है. अभी हाल ही में एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली थी. वहीं 5 अक्टूबर यानी सोमवार को भी 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक बुजुर्ग ने 17 सितंबर 2020 को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. रिपोर्ट आने के बाद से ही बुजुर्ग काफी परेशान था, और उसने घर पर जाकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोक्ष संस्था ने किया अंतिम संस्कार
मोक्ष संस्था अब तक 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अंतिम संस्कार कर चुकी है. इसी के मद्देनजर संस्था ने विधि विधान से चौहानी श्मशान घाट पर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया. वहीं इस दौरान उनके परिवार सहित नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.