जबलपुर। कोरोना वायरस लगातर देश भर में अपने पैर पसार रहा है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बीच कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. जबलपुर शहर में भी कुल सात रोगी कोरोना से स्वस्थ होकर 20 मई यानि बुधवार को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
अब तक स्वस्थ हुए 114 कोरोना मरीज
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नई गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके मुताबिक कोई भी लक्षण नहीं पाए जाने पर दो लोगों को दस दिनों की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर अगले 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया, जबकि पांच व्यक्तियों को 14 या इससे भी अधिक दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया गया है. इन्हें मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए, हर तरह के प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं, ताकि लोग सुरक्षित हो सकें. जहां स्थिति में सुधार आ रहा है, तो वहीं कुछ जगह संक्रमितों के आकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 188 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 9 की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं एक्टिव केस 65 रह गए हैं, जिनका इलाज जारी है.