जबलपुर। शहर के मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है. घटना के बाद घायल हुए मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर मेडिकल कॉलेज से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कूदने की घटना को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्ते में आ गया है.
मरीज के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूदने के बाद तुरंत ही मौके पर तैनात स्वास्थ्य विभाग से स्टॉफ में घायल मरीज को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है. मरीज वर्तमान में वेंटिलेटर पर है, और बताया जा रहा है कि उसकी हालत काफी नाजुक है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.
कल शाम को भी मरीज ने किया था कूदने का प्रयास
पुलिस के मुताबिक कुंआ गांव का रहने वाले मरीज को लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, डॉक्टर मरीज का इलाज भी कर रहे थे. लेकिन गुरूवार शाम को भी 46 साल के इस मरीज ने खिड़कियों को खोलकर बाहर आने की कोशिश की थी पर वार्ड में तैनात स्टॉफ ने ये देखकर वापस मरीज को पलंग में शिफ्ट कर दिया.
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में बीते 2 माह के भीतर यह तीसरी घटना है. जब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की हो. इससे पहले भी दो व्यक्तियों ने बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. जिसमें कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया था, जबकि दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी.