जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस केसों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन बीते सात दिनों में अचानक कोरोना पॉजिटिव केसों का बम फट गया. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसे देखते हुए एक बार फिर जिला प्रशासन ने जल्द ही अहम निर्णय लेने की तैयारी शुरु कर दी है. भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरु होने वाली है.
प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी शुरु
जबलपुर में भी प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके लिए संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है. कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा होते देख संभाग कमिश्नर ने चिंता जाहिर की है. संभाग कमिश्नर का कहना है, अगर जबलपुर जिले में भी प्लाज्मा थेरेपी होगी तो कोरोना से ना सिर्फ लोगों की जान बचेगी बल्कि जबलपुर जिले के लिए भी ये राहत की बात होगी.
नियमों का उल्लंघन
संभाग कमिश्नर ने ये भी कहा कि हाल ही में ये देखा जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से लोग लापरवाह हो गए हैं. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं और ना मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है. जबलपुर में 20 मार्च से लेकर अब तक कुल 542 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 129 के पार पहुंच गई है.
पांच नए कंटेंनमेंट जोन
संभाग कमिश्नर ने शहर में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के चलते पांच नए कटेंनमेंट जोन बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें जागृति नगर अमखेरा, शांति नगर दमोह नाका, आनंद नगर कंचनपुर और छोटी बजरिया गढ़ा को शामिल किया गया है.
आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
जबलपुर संभाग कमिश्नर के साथ-साथ जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने भी अपने रेंज के तमाम एसपी को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आईजी चौहान का कहना है, लोगों को समझाने की लगातार कोशिश की जा रही है, पुलिस विभाग भी लगातार उनसे अपील कर रहा है, लेकिन लोगों में लापरवाही बढ़ गई है. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर झुंड बनाकर बैठना शुरू कर दिया है, ऐसे में अब इन लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए रेंज के सभी एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकडे़
जबलपुर में पांच जुलाई को कुल 428 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज थे, जो अब बढ़कर 542 हो गए हैं, इनमें से अब तक 399 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है.