जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक मंगलवार को विजय नगर स्थित अग्रसेन मंडपम में हुई. इस बैठक में संघ के संगठनों के पदाधिकारी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहे.
नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा
बैठक में नागरिकता कानून में संशोधन, धारा-370 खत्म किए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों में बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष का मुद्दा भी शामिल रहा. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इसके लिए पार्टी में कई दावेदार हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी आलाकमान को कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय और अधिक जनाधार वाले चेहरे की तलाश है. जिसमे पार्टी के साथ-साथ संगठन को चलाने की भी क्षमता हो.
हाल के दिनों में किसान कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, यूरिया किल्लत, महिला सुरक्षा सहित धान खरीदी जैसे अहम मुद्दों पर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. लिहाजा इस बैठक में इन तमाम मुद्दों पर कमलनाथ सरकार की चौतरफा घेराबंदी करने पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है.