ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने की भगवान राम की पूजा, भाजपा को बताया रावण का वंशज

राम मंदिर के भूमि पूजन के पहले कांग्रेसियों ने भी मंदिरों में पूजा पाठ शुरू कर दी है. जबलपुर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि हिंदू होने के लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोग रावण के वंशज हैं.

Congressmen worshiped Lord Ram in jabalpur
कांग्रेसियों ने की भगवान राम की पूजा
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:30 PM IST

जबलपुर। अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का पूजन हो रहा है. इस मौके पर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिरों में सुंदरकांड और रामायण का पाठ कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं और कांग्रेसियों ने भी अपने सभी संगठनों को अपने-अपने स्तर पर मंदिरों में पूजा-पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने के लिए कहा है.

जबलपुर उत्तर-मध्य के विधायक और कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने राम जानकी मंदिर में जाकर पूजा और सुंदरकांड का पाठ किया. इस मौके पर विनय सक्सेना ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के बनने से पूरा हिंदू समाज खुश है और इसलिए वह मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों की राम पूजा पर सवाल उठाए हैं. इसके जवाब में विनय सक्सेना ने कहा कि हिंदू होने के लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. भाजपा के लोग रावण के वंशज हैं और इनमें से बहुत से तो ऐसे हैं, जिन्हें हिंदू धर्म की मूलभूत बातें ही पता नहीं है.

राम मंदिर के निर्माण का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को मिलने पर कांग्रेसियों का कहना है कि इस मुद्दे पर राजीव गांधी और नरसिम्हा राव ने जो काम किया था, उसे जनता को भूलना नहीं चाहिए. बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसियों से मंदिर में पूजा पाठ की अपील की थी. इसी के चलते प्रदेश भर में मंगलवार को पूजा-पाठ की जा रही है.

जबलपुर। अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का पूजन हो रहा है. इस मौके पर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिरों में सुंदरकांड और रामायण का पाठ कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं और कांग्रेसियों ने भी अपने सभी संगठनों को अपने-अपने स्तर पर मंदिरों में पूजा-पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने के लिए कहा है.

जबलपुर उत्तर-मध्य के विधायक और कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने राम जानकी मंदिर में जाकर पूजा और सुंदरकांड का पाठ किया. इस मौके पर विनय सक्सेना ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के बनने से पूरा हिंदू समाज खुश है और इसलिए वह मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों की राम पूजा पर सवाल उठाए हैं. इसके जवाब में विनय सक्सेना ने कहा कि हिंदू होने के लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. भाजपा के लोग रावण के वंशज हैं और इनमें से बहुत से तो ऐसे हैं, जिन्हें हिंदू धर्म की मूलभूत बातें ही पता नहीं है.

राम मंदिर के निर्माण का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को मिलने पर कांग्रेसियों का कहना है कि इस मुद्दे पर राजीव गांधी और नरसिम्हा राव ने जो काम किया था, उसे जनता को भूलना नहीं चाहिए. बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसियों से मंदिर में पूजा पाठ की अपील की थी. इसी के चलते प्रदेश भर में मंगलवार को पूजा-पाठ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.