जबलपुर। सहारा पैराबैंकिंग कंपनी जिसने कि देश भर के करोड़ों लोगों की जमा पूंजी को हड़प लिया है, इसको लेकर लगातार हितग्राही और निवेशक कंपनी से लड़ाई भी लड़ रहे हैं. उन्हें सफलता हासिल नहीं हो रही है. हालांकि बीच-बीच में कुछ निवेशक और हितग्रहियों को कंपनी पूंजी वापस जरूर कर रही है. यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित होती है. जबलपुर में भी करीब 700 करोड़ रुपए निवेशकों का कंपनी में फंसा हुआ है, जिसको लेकर शहर में आंदोलन किए जा रहे हैं. इस आंदोलन में कांग्रेस बीते 7 माह से लगातार सहारा कंपनियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. उन्हें राज्य सरकार की मदद न मिलने के चलते सफलता नहीं मिल रही. (congress protest in jabalpur)
सांसद राकेश सिंह के बंगले का होगा घेरावः जबलपुर में करीब 3000 लोगों का 700 करोड़ रुपए सहारा पैरा बैंकिंग कंपनी में फंसा हुआ है. निवेशक और हितग्राहियों ने कंपनियों के कई चक्कर भी लगाए, पर उन्हें उनकी जमा पूंजी वापस नहीं मिली. करीब 2 साल पहले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा ने निवेशकों के साथ लड़ाई लड़ना शुरू किया. उन्होंने कभी कलेक्टर तो कभी एसपी को ज्ञापन सौंपा. आंदोलन भी किया, पर सफलता न के बराबर मिली. अब निवेशक और कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य दल जबलपुर सांसद राकेश सिंह को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं. 12 अप्रैल को तमाम निवेशक हितग्राही और राजनीतिक दल मिलकर जबलपुर सांसद के बंगले का घेराव करेगी. (congress threat to mp rakesh singh)
कांग्रेस ने दी चेतावनीः सहारा निवेशकों का करीब 700 करोड़ रुपए बीते कई वर्षों से पैरा बैंकिंग कंपनी सहारा में फंसा हुआ है, जिसको लेकर अब ग्राहकों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं. मंगलवार को जबलपुर सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव किया जाना है. उससे पहले कांग्रेस ने उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ शर्मा ने कहा कि हम सांसद राकेश सिंह से चर्चा करने के लिए तैयार हैं, पर निर्भर करता है उन पर. वह अपने बंगले का घेराव चाहते हैं, या फिर हम से चर्चा. सौरभ शर्मा ने कहा कि इस बार सिर्फ कांग्रेसी नहीं, बल्कि तमाम राजनीतिक दल एकत्रित होकर सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव करेगी. (sahara furad case)
जबलपुर सांसद नहीं कर रहे निवेशकों की मददः सौरभ शर्मा की मानें तो बीते 7 माह से लगातार सांसद राकेश सिंह से निवेशकों का पैसा वापस दिलवाने के लिए संपर्क किया जा रहा है. कई बार उनसे मुलाकात की. इसके अलावा हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से भी उन तक संदेश पहुंचाया. जबलपुर सांसद ने इस मुद्दे को कभी भी लोकसभा में उठाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य प्रांतों के सांसदों ने जब इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया तो न सिर्फ सहारा कंपनी बैकफुट पर आई, बल्कि हितग्राहियों का पैसा भी लौटाया गया. समस्या अभी तक यह है कि आखिर क्यों जबलपुर सांसद राकेश सिंह निवेशकों की मदद नहीं कर रहे हैं.
MP में बेरोजगारी-व्यापमं पर कांग्रेस का ‘‘हल्ला बोल", परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग की
अन्य दल भी करेंगे बंगले का घेरावः 12 अप्रैल की शाम 4:00 बजे सिविल लाइन के इलाहाबाद चौक पर हितग्राही निवेशक सहित सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित होकर सांसद राकेश सिंह की बंदी का घेराव करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के साथ अब आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल, एनसीपी सहित सभी राजनीतिक दलों ने सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव करने की हामी भर दी है. बहरहाल देखना होगा कि क्या सांसद राकेश सिंह हितग्राहियों से चर्चा करने के लिए तैयार होते हैं या फिर निवेशक उनके बंगले का घेराव करती है.