जबलपुर। कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट ने मध्य प्रदेश सरकार के अन्न उत्सव के आयोजन पर करोड़ों रुपए खर्च करने पर सवाल खड़े किए हैं. तरुण भनोट ने कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना महामारी का हवाला देती है, तो दूसरी तरह उत्सव मनाया जाता है. तरुण भनोट ने कहा कि अगर उत्सव मनाना है कि लोगों के बिजली बिल माफ करके, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करके उत्सव मनाया जाए. सरकार 5-5 किलो गेहूं, चावल बांटकर आम आदमी पर कौन सा अहसान कर रही है.
महंगाई कम करने का उत्सव मनाए सरकार
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि ये उत्सव छोड़कर सरकार आम जनता की सेवा करे. इस दौरान पीएम ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ दाढ़ी बढ़ा लेने से लोगों की समस्या कम नहीं हो जाती है. लोगों की सैलरी बढ़ना चाहिए, लोगों की समस्या कम होने के लिए महंगाई कम होनी चाहिए. तरुण भनोट ने कहा कि जिस दिन सरकार ये उस्तव मनाएगी, उस दिन हम भी उनके साथ खड़े रहेंगे और उत्सव मनाएंगे.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एमपी के 4.83 करोड़ लोगों को मिला लाभ: पीएम
वीडी शर्मा के बयान पर किया पलटवार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर दौरे पर कमलनाथ पर निशाना साधा था. वीडी शर्मा ने कहा था कि कमलनाथ चल फिर नहीं सकते हैं, उनमें ताकत नहीं बची है. वीडी शर्मा के इस बयान पर भी तरुण भनोट ने निशाना साधा है. भनोट ने कहा कि वीडी शर्मा कौन सी ताकत की बात कर रहे हैं, अगर लोकतंत्र और संविधान की ताकत की बात करें तो जितनी ताकत कमलनाथ और कांग्रेस में है उतनी बीजेपी जिंदगीभर नहीं ला सकती है. बीजेपी हमेशा धनबल और बाहुबल की राजनीति करती है.