ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल! पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को दी ये चेतावनी - कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना

उपचुनाव से पहले महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर दिखे, साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शहर के पेंडिंग विकास कार्यों को जल्द शुरू कराने की बात कही है, ऐसा नहीं करने पर दोबारा घेराव की चेतावनी दी है.

Congress protest against inflation and pending works in smart city
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:26 PM IST

जबलपुर। देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, जबलपुर में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और लगातार बढ़ रही महंगाई के अलावा शहर के अधूरे पड़े काम को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कलेक्टर को चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पुनः घेराव किया जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

कई पूर्व मंत्री प्रदर्शन में शामिल

विनय सक्सेना के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोत, लखन घनघोरिया सहित कई विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कलेक्टर से बैठकर चर्चा की गई है कि जितने भी शहर के अधूरे काम हैं, उन पर अगर दो दिन में कोई निर्णय जिला प्रशासन ने नहीं लिया तो एक बार पुनः कमलनाथ के निर्देश पर वो कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रशासन को दी चेतावनी

जनता के लिए लड़ता रहूंगा: सज्जन

इधर गोल बाजार से कलेक्ट्रेट की ओर जा रही विधायक की जन अधिकार यात्रा को पुलिस ने घण्टाघर के पास ही रोक लिया, विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि शहर की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, अधूरे काम पड़े हैं और प्रशासन है कि ध्यान ही नहीं दे रहा है, जबलपुर की जनता के साथ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क पर है.

कांग्रेसियों को काबू करने में छूटे पसीने

ज्ञापन देने का जब समय आया तो कलेक्टर के पास जाने की बारी आई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई, कांग्रेस कार्यकर्ता जबरन गेट के अंदर घुसने लगे थे, जिन्हें काबू करने में पुलिस को भी पसीने छूट गए.

जबलपुर। देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, जबलपुर में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और लगातार बढ़ रही महंगाई के अलावा शहर के अधूरे पड़े काम को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कलेक्टर को चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पुनः घेराव किया जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

कई पूर्व मंत्री प्रदर्शन में शामिल

विनय सक्सेना के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोत, लखन घनघोरिया सहित कई विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कलेक्टर से बैठकर चर्चा की गई है कि जितने भी शहर के अधूरे काम हैं, उन पर अगर दो दिन में कोई निर्णय जिला प्रशासन ने नहीं लिया तो एक बार पुनः कमलनाथ के निर्देश पर वो कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रशासन को दी चेतावनी

जनता के लिए लड़ता रहूंगा: सज्जन

इधर गोल बाजार से कलेक्ट्रेट की ओर जा रही विधायक की जन अधिकार यात्रा को पुलिस ने घण्टाघर के पास ही रोक लिया, विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि शहर की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, अधूरे काम पड़े हैं और प्रशासन है कि ध्यान ही नहीं दे रहा है, जबलपुर की जनता के साथ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क पर है.

कांग्रेसियों को काबू करने में छूटे पसीने

ज्ञापन देने का जब समय आया तो कलेक्टर के पास जाने की बारी आई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई, कांग्रेस कार्यकर्ता जबरन गेट के अंदर घुसने लगे थे, जिन्हें काबू करने में पुलिस को भी पसीने छूट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.