जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर बिजली के टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जिस पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना महामारी के बीच बीते हैं और इन 2 सालों में लोग रोजगार से महरुम भी हुए हैं. लिहाजा अभी यह समय सही नहीं है कि बिजली के टैरिफ बढ़ाए जाएं. कांग्रेस सांसद ने राज्य की शिवराज सरकार से मांग की है कि अभी सरकार बिजली दर को बढ़ाने का फैसला टाल दे.
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- फसल बीमा राशि के नाम पर ठगे जा रहे हैं किसान
नहीं बढ़ने चाहिए दाम
विवेक तन्खा ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह अपने पावर और पॉलिसी का उपयोग कर आयोग को यह बताएं कि अभी आम जनता पर कुछ दिनों के लिए टैरिफ का भार ना डालें. बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा है कि मैं वित्त आयोग को प्रदेश की जनता की ओर से पत्र भेजकर अनुरोध करूंगा कि इस वक्त आम जनता पर बिजली दर में बढ़ोतरी कर भार को ना बढ़ाएं.
(Congress MP Vivek Tankha) (electricity tariff in MP)