जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से शुक्रवार को अलग-अलग शहरों के लिए 8 नई फ्लाइट शुरू की गई. इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताों और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया और जमकर लात घूंसे चले. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक तरुण भनोट शुभ दिन पर इस तरह की घटना होने पर दुख जताया है.
तरुण भनोट ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट ने इसे दुखद बताया है. तरुण भनोट ने घटना का दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि "जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है. लेकिन बीजेपी नेताओं ने संस्कारधानी को कंलकित कर दिया. पुलिस भी सत्ता के दबाव में मूकदर्शक बनी उन लोगों को फ्लाइट कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए देखती रही."
नई फ्लाइट के उद्घाटन के दौरान हुई हाथापाई
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरायदित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल कार्यक्रम होने से पहले डुमना एयरपोर्ट पर विवाद की स्थिति बनी थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं और इंडिगो एयरलाइंस के कार्यकर्ताओं के बीच व्यवस्था को लेकर झड़प हो गई. आरोप है कि एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने बीजेपी नेता के साथ हाथापाई कर दी इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पर आने की अनुमति नहीं दी गई थी.