जबलपुर। हाल ही में भोपाल में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के दुर्व्यवहार पर पद से इस्तीफा देने वाले डॉक्टर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की अब जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने एक महिला हेड कांस्टेबल को ससपेंड करवाने की बात कही है. पूर्व मंत्री और महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
आम जनता की शिकायत पर पहुंचे थे पूर्व मंत्री तरुण भनोत
पूर्व मंत्री तरुण भनोट को आम जनता ने शिकायत की थी कि गाेराबाजार थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल चैकिंग के नाम पर आमजन को परेशान कर रही है जिस पर वो मौके पर पहुंचे लेकिन पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने पद की गरिमा को परे रखते हुए महिला प्रधान आरक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई और उसे सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
चालानी कार्रवाई पर भड़के तरुण भनोत, महिला हेड कांस्टेबल को दी सस्पेंड कराने की धमकी
महिला पुलिस आरक्षक का नाम लक्ष्मी बेन
जानकारी के अनुसार गोराबाजार थाने में पदस्थ महिला आरक्षक लक्ष्मी बेन की सोमवार को थाने के पास ही चैकिंग लगी थी, वह चैकिंग कर रही थी इस दौरान कुछ लोगों का महिला पुलिस आरक्षक ने बिना मास्क में चालान बना दिया. इसी बीच किसी ने कांग्रेस नेता तरुण भनोत से शिकायत की तो वह मौके पर कार से पहुंचे और महिला प्रधान आरक्षक पर भड़क गए.
लग्जरी होटल में कोरोना संक्रमण को दावत! संचालक को बचाने में जुटी पुलिस
मास्क की आड़ में वसूली का लगाया आरोप
वायरल हुए वीडियो में पूर्व वित्त मंत्री साफ कहते नजर आ रहे हैं कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है. फिर महिला को डांटते हुए कह रहे हैं कि अपनी टीआई का नंबर बताओ, महिला प्रधान आरक्षक ने भी उसी तेवर से जवाब दिया कि पता कर लो, मैं तो शासन के आदेश का पालन कर रही हूं. जिस पर पूर्व वित्त मंत्री ने मौके से ही थाने के टीआई सहदेव राम साहू को कॉल लगाया और बोले कि महिला प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ शिकायत कर दूंगा.
महिला प्रधान आरक्षक भी भिड़ गई पूर्व मंत्री से
वीडियो में महिला प्रधान आरक्षक ये कहते हुए दिख रही है कि मैं महिला हूं. एक महिला से इस तरह 'गाली' देकर बात कर रहे हैं. इस पर पूर्व मंत्री कहते हैं कि तेरे को गाली नहीं दिया हूं, फिर जोर से डांटते हुए कहते हैं चुप, फिर एसपी से शिकायत की बात कहते हैं. इस पर महिला प्रधान आरक्षक भी अपने तेवर दिखाते हुए कह रही है कि मैं भी थाने में रिपोर्ट डाल दूंगी.