जबलपुर। कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने बीजेपी शासित नगर निगम पर आरोप लगाया है कि नगर निगम ने बीते 10 सालों में पानी की सप्लाई करने वाली पाइप लाइनों में मेंटेनेंस के नाम पर 150 करोड़ रुपया गोलमाल किया है. इतने खर्चे के बाद भी शहर में सैंपल कलेक्शन में 135 जगहों पर गंदा पानी पाया गया है.
सौरव शर्मा ने इस मुद्दे को जिला योजना समिति की बैठक में उठाया था, जहां जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह और दो कैबिनेट मंत्री मौजूद थे, जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के दो अधिकारियों की टीम बनाई है और उसे आगामी योजनाओं के लिए लेखा-जोखा बनाने का काम दिया है. टीम अपनी रिपोर्ट एक माह के अंदर सौंपेगी.
सौरव शर्मा का कहना है कि बीते 2 सालों का पाइपलाइन मेंटेनेंस का लेखा-जोखा नहीं मिला रहा है. जैसे ही राइट टू इनफार्मेशन के जरिए यह लेखा-जोखा और मिल जाता है पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त को की जाएगी और इस बात की जानकारी ली जाएगी की आखिर इतना पैसा कहां खर्च किया गया.