ETV Bharat / state

गली मोहल्ला में झंडा उठाने वालों को भूल गई कांग्रेस, इसलिए हुई कमजोर: JP अग्रवाल - जेपी अग्रवाल कार्यकर्ता संवाद

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल कार्यकर्ता संवाद में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों से कमजोर हुई है. लंबे वक्त तक सरकारें चलाते भी. लेकिन कांग्रेस ने जमीनी मजबूत साथियों का साथ छोड़ दिया. गली में पार्टी का झंडा उठाने वालों का साथ छूट गया. पार्टी और नेता नहीं समझ पाए कार्यकर्ताओं का उन दर्द को भुलाया दिया गया. जिनके कंधों पर चढ़कर सांसद विधायक और कांग्रेस के नेता आगे बढ़ते रहे. कार्यकर्ता पिछड़ते रहे. अपनी खर्च पर पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का दर्द समझें. तभी आगे पार्टी में मजबूती ला सकते हैं.

congress leader JP Agarwal statement
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:06 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का बड़ा बयान

जबलपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने जबलपुर जिले के कांग्रेस की बैठक ली, जिसमें जेपी अग्रवाल ने कांग्रेस के नेताओं को आईना दिखाया. जेपी अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनका कहना है कि बीते कई सालों में कांग्रेस की दुर्दशा की वजह कांग्रेसी नेता खुद है. क्योंकि यह लगातार सत्ता में रहे तो इन्होंने खूब संपत्तियां बनाएं और खूब तरक्की की, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह कुछ कार्यकर्ता को भूल गए जो हाथ में इनका झंडा लिए गलियों में घूमा करता था. जेपी अग्रवाल का कहना है कि "इसी का खामियाजा बीते कुछ सालों से कांग्रेस उठा रही है.

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिया बयान: जेपी अग्रवाल सभा में बोल रहे थे तो उस सभा में जबलपुर के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना मौजूद थे. इसके साथ ही बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सभा को सुन रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी ने डकैती डाली थी: जेपी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की नेताओं ने सरकार बनाने में डकैती डाली थी और कांग्रेस की नेताओं को चुरा लिया. लेकिन इससे कांग्रेस का आम कार्यकर्ता थका नहीं है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसे डराने की कोशिश की गई. कई कार्यकर्ताओं पर जबरन मुकदमे होती है लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है. दूसरे कई तरीकों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी गली मोहल्ले में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले लोग हैं और इन्हीं के दम पर दोबारा कांग्रेस चुनाव लड़ेगी."

MUST READ एमपी के राजनीति से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

शिवराज सिंह अपने विधायकों को संभाले: जेपी अग्रवाल का कहना है कि "शिवराज सिंह के पास कोई पता नहीं है, इसलिए वह राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि विधानसभा में उन्हीं के विधायक उन्हीं के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं कि मिड डे मील जैसी जन हितेषी योजना में भी घोटाला हो रहा है. शिवराज सरकार कुछ नहीं कर रही है. जेपी अग्रवाल का कहना है इस बार जनता में आक्रोश ज्यादा है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का बड़ा बयान

जबलपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने जबलपुर जिले के कांग्रेस की बैठक ली, जिसमें जेपी अग्रवाल ने कांग्रेस के नेताओं को आईना दिखाया. जेपी अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनका कहना है कि बीते कई सालों में कांग्रेस की दुर्दशा की वजह कांग्रेसी नेता खुद है. क्योंकि यह लगातार सत्ता में रहे तो इन्होंने खूब संपत्तियां बनाएं और खूब तरक्की की, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह कुछ कार्यकर्ता को भूल गए जो हाथ में इनका झंडा लिए गलियों में घूमा करता था. जेपी अग्रवाल का कहना है कि "इसी का खामियाजा बीते कुछ सालों से कांग्रेस उठा रही है.

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिया बयान: जेपी अग्रवाल सभा में बोल रहे थे तो उस सभा में जबलपुर के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना मौजूद थे. इसके साथ ही बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सभा को सुन रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी ने डकैती डाली थी: जेपी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की नेताओं ने सरकार बनाने में डकैती डाली थी और कांग्रेस की नेताओं को चुरा लिया. लेकिन इससे कांग्रेस का आम कार्यकर्ता थका नहीं है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसे डराने की कोशिश की गई. कई कार्यकर्ताओं पर जबरन मुकदमे होती है लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है. दूसरे कई तरीकों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी गली मोहल्ले में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले लोग हैं और इन्हीं के दम पर दोबारा कांग्रेस चुनाव लड़ेगी."

MUST READ एमपी के राजनीति से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

शिवराज सिंह अपने विधायकों को संभाले: जेपी अग्रवाल का कहना है कि "शिवराज सिंह के पास कोई पता नहीं है, इसलिए वह राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि विधानसभा में उन्हीं के विधायक उन्हीं के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं कि मिड डे मील जैसी जन हितेषी योजना में भी घोटाला हो रहा है. शिवराज सरकार कुछ नहीं कर रही है. जेपी अग्रवाल का कहना है इस बार जनता में आक्रोश ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.