जबलपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने जबलपुर जिले के कांग्रेस की बैठक ली, जिसमें जेपी अग्रवाल ने कांग्रेस के नेताओं को आईना दिखाया. जेपी अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनका कहना है कि बीते कई सालों में कांग्रेस की दुर्दशा की वजह कांग्रेसी नेता खुद है. क्योंकि यह लगातार सत्ता में रहे तो इन्होंने खूब संपत्तियां बनाएं और खूब तरक्की की, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह कुछ कार्यकर्ता को भूल गए जो हाथ में इनका झंडा लिए गलियों में घूमा करता था. जेपी अग्रवाल का कहना है कि "इसी का खामियाजा बीते कुछ सालों से कांग्रेस उठा रही है.
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिया बयान: जेपी अग्रवाल सभा में बोल रहे थे तो उस सभा में जबलपुर के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना मौजूद थे. इसके साथ ही बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सभा को सुन रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने डकैती डाली थी: जेपी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की नेताओं ने सरकार बनाने में डकैती डाली थी और कांग्रेस की नेताओं को चुरा लिया. लेकिन इससे कांग्रेस का आम कार्यकर्ता थका नहीं है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसे डराने की कोशिश की गई. कई कार्यकर्ताओं पर जबरन मुकदमे होती है लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है. दूसरे कई तरीकों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी गली मोहल्ले में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले लोग हैं और इन्हीं के दम पर दोबारा कांग्रेस चुनाव लड़ेगी."
MUST READ एमपी के राजनीति से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |
शिवराज सिंह अपने विधायकों को संभाले: जेपी अग्रवाल का कहना है कि "शिवराज सिंह के पास कोई पता नहीं है, इसलिए वह राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि विधानसभा में उन्हीं के विधायक उन्हीं के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं कि मिड डे मील जैसी जन हितेषी योजना में भी घोटाला हो रहा है. शिवराज सरकार कुछ नहीं कर रही है. जेपी अग्रवाल का कहना है इस बार जनता में आक्रोश ज्यादा है.