जबलपुर। महानगर में मतदाता सूची में फर्जी मतदाता का मामला सामने आया है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जबलपुर कैंट इलाके में जीरों पते पर कुल बाइस सौ लोगों के नाम की सूची को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है. कांग्रेस की लीगल सेल में जबलपुर कैंट विधानसभा में ऐसे अनेकों नामों की सूची निकाली हैं जिनके पते पर शून्य लिखा हुआ है.
इस मामले पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन नामों को जुड़वाया है जिसमें एक अधिकारी भी शामिल है. कांग्रेस ने अपनी आपत्ति के साथ मतदान सूची को कलेक्टर को सौंप दी है. कांग्रेसियों का कहना है कि यदि इन नामों को अलग नहीं किया गया तो वह इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
बता दे कि जबलपुर में 29 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. वोटिंग से पहले मतदाता सूची पर सवाल खड़ा करना, प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. प्रशासन ने कांग्रेसियों की आपत्ति सुन ली है जिसके बाद प्रशासन ने मतदाता सूची की दो दिन में करने का आश्वासन दिया है.