जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी का फोबिया हो गया है. भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है, यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही बीजेपी की नजर इस यात्रा पर है. यह बयान दिया है कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने. जबलपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा है कि चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगी. उन्होंने दावा किया है कि 150 से भी ज्यादा सीटें कांग्रेस जीत कर आएगी. संगठन और पार्टी के मौजूदा विधायकों और दावेदारों को लेकर उन्होंने साफ किया है कि कांग्रेस ऐसे विधायकों और दावेदारों की कुंडली तैयार कर रही है. चुनाव जीतने पर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेगा.
राजीव गांधी ने की थी राम मंदिर की शुरुआत: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर सीपी मित्तल का कहना है कि जब-जब प्रदेशों में चुनाव आते हैं, तब तक भाजपा को राम याद आते हैं. 1989 में सबसे पहले राम मंदिर का दरवाजा खुलवाने का काम अगर किसी ने किया था तो वह राजीव गांधी ने किया. अगर राम मंदिर की शुरुआत किसी ने की है तो वो राजीव गांधी ने की है. सीपी मित्तल ने कहा कि उन्हीं के कर कमलों द्वारा सबसे पहले इसका कार्य होना था, लेकिन अब वह नहीं रहे तो उसका स्वरूप भी बदल गया. जनता भगवान राम में तो विश्वास करती है और सभी उनके अनुयाई हैं मगर देश के नागरिको को रोजगार, देश के नागरिक की क्या समस्याएं हैं. उनको समझने का दायित्व सरकार का है.
नेता प्रतिपक्ष का रीवा MLA पर आरोप, कहा- डाकुओं से अधिक सरकार ने लूटा
जब भी NRI सम्मेलन हुआ तब बनी कांग्रेस की सरकार: वहीं बीजेपी में ठंड से 22 लोगों की मौत की घटना पर कांग्रेस नेता सीपी मित्तल ने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में बीजेपी सरकार है, वहां पर जनता की भलाई के लिए उन्हें कार्यक्रम करने चाहिए. राम मंदिर हर आदमी की भावना का प्रतीक है. उसमें सभी राम भक्त हैं और सब अपने अपने धर्म के अंदर आस्था रखते हैं. इसलिए भाजपा को जनता के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं में मनमुटाव है. उन्होंने नसीहत दी है कि पहले भाजपा नेता अपने संगठन को मजबूत करें. इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जब भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन हुआ तब तक कांग्रेस की ही सरकार बनी है.