जबलपुर। जिले में नए बनाये गये कंटेनमेंट जोन छोटी ओमती और पुत्री शाला की समस्याओं को जानने के लिए कलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने गुरूवार शाम पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक ली. बैठक में ओमती एसडीएम मनीषा वास्कले, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती, थाना प्रभारी ओमती और बेलबाग के अलावा छोटी ओमती और पुत्री शाला के आसपास रहने वाले कई लोग उपस्थित रहे.
बैठक में सभी को कंटेनमेंट जोन में की जा रही व्यवस्था के संबंध में बताया गया इसके साथ-साथ समस्याओं की भी जानकारी ली गयी. इस दौरान बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा जान का खतरा होता है, कंटेनमेंट जोन बनाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकना और चेन को ब्रेक करना है.
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार बनाए गए कंटेनमेंट जोन के अंदर न तो कोई जा सकता है न ही कोई उस जोन का व्यक्ति बाहर आ सकता है, ऐसे में सभी प्रकार की आवश्यक वस्तु सब्जी, दूध, किराना आदि की उपलब्धता नगर निगम द्वारा सुनिश्चित करायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं आप अपने एसडीएम, सीएसपी या थाना प्रभारी को बताएं, सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा.