जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करने के लिए आज जबलपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा अचानक हुआ है. मुख्यमंत्री जबलपुर जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना के हालात पर मंथन कर रहे हैं. इस बैठक में जबलपुर के सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने जबलपुर पहुंचकर सबसे पहले जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से अकेले में बातचीत की, इसके बाद बैठक में पहुंचे. बीते कुछ दिनों से जबलपुर कोरोना वायरस के कई मामलों में सवालों के घेरे में आ गया है. जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में भी जिला प्रशासन शक के घेरे में आ गया है. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इन सब मामलों पर समीक्षा कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण
बैठक में इसमें सांसद राकेश सिंह, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, विधायक नंदनी मरावी, जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहाणी और पनागर विधायक इंदु तिवारी के अलावा कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और विधायक विनय सक्सेना भी बैठक में शामिल हैं