जबलपुर। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर के पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल पहुंचे. जहां प्रदेश के पहले वर्चुअल रियलिटी यानी वीआर लैब का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों को आसान और सरल तरीके से शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. साथ ही इस बात की कोशिश की जाएगी कि प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी वीआर लैब की स्थापना की जाए.
सीएम ने बच्चों के साथ खाया खाना: सीएम शिवराज ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी से जटिल विषय भी बच्चों के दिमाग में आसानी से बैठ जाते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली विद्यार्थियों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को खुद के बीच पाकर शिक्षक और विद्यार्थी खासे अभिभूत हुए. कार्यक्रम में जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ना केवल बच्चों के साथ भोजन किया, बल्कि उनके दिमाग में चल रहे कई सवालों के जवाब भी दिए. इस मौके पर विद्यार्थियों ने शिक्षा में बेहतरी के साथ-साथ शिक्षा के प्रोत्साहन से जुड़े सवाल किए. जिनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी ही सहजता के साथ जवाब दिया.
सीएम ने जबलपुर में किया ध्वजारहोण: बता दें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र गणतंत्र दिवस जबलपुर में धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में शिरकत कर ध्वजारोहण किया. हजारों स्कूली विद्यार्थियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नाम अपना संबोधन दिया. उन्होंने वीर शहीदों के बलिदान और पराक्रम को याद करते हुए कहा है कि गौरवशाली संपन्न और समृद्ध भारत का सपना हमारे महापुरुषों ने देखा था. उन्होंने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. कोविड काल में दो-दो प्रभावी वैक्सीन बनाकर देश ने इस आपदा से निपटने का काम किया है.