जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह सबसे पहले महगवां निवासी अशोक चौधरी के घर पहुंचे. सीएम ने परिवार के साथ बैठकर पोहा भजिया खाया. वहीं सीएम ने चाय भी पी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोक चौधरी की पत्नी को पथ विक्रेता योजना के तहत 10000 रु का चेक भी दिया.
सीएम शिवराज ने अशोक चौधरी और उनकी पत्नी को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी हर तरह से मदद करेगी. अशोक चौधरी ने बताया कि किसी वजह से उसके बेटे की पढ़ाई छूट गई थी और वह बीमार हो गया था. यह सुनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी के परिवार की हर तरह से मदद की जाए. मुख्यमंत्री ने अशोक चौधरी की पत्नी माला चौधरी और उनके बच्चों से भी मुलाकात की.
सीएम के साथ सांसद राकेश सिंह ,कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी मौजूद रहे. सीएम करीब आधे घंटे तक दलित अशोक चौधरी के घर पर रहे और नाश्ता करने के बाद फिर जबलपुर शहर के लिए रवाना हो गए.बता दें कि मुख्यमंत्री के जबलपुर में आज कई कार्यक्रम होने हैं.