जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. शाम को डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) पहुंचने के बाद सीएम मुख्यमंत्री सीधे तिलवाराघाट स्थित दयोदय स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 1 घंटा तिलवारा घाट स्थित दयोदय स्थल में बिताया. इस दौरान सीएम शिवराज ने आयुर्वेद अस्पता, गौशाला और चरखे से बने वस्त्रों का निरीक्षण किया.
आचार्य विद्यासागर महाराज के किए दर्शन
आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) के दर्शन करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह का जैन समाज के लोगों ने सम्मान भी किया.
सीएम शिवराज आज जबलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. सुबह सीएम जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे और सुबह 10 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.