जबलपुर। गत दिवस सीएसआई के साथ हुई तू-तू, मैं-मैं के वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को भाजपा नेता जमा खान के समर्थन में नगर अध्यक्ष उतरे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भाषा में तल्ख जरूर है, लेकिन उन्होंने अमर्यादित शब्दों को प्रयोग नहीं किया है. वहीं भाजपा नेता जमा खान ने कहा कि वह सड़कों पर उतरेंगे.
भाजपा नेता ने दी थी धमकी
बता दें कि गुरुवार को भाजपा नेता जमा खान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के कैबिन में पहुंचे, वहां उनके सीएसआई संतोष गौर से इलाके में फैली गंदगी को लेकर जमकर बहस हुई. यही नहीं उन्होंने धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर निगम अधिकारी नहीं मानेगा तो उसे सुधार दिया जाएगा.
वीडियो में किया गंदगी का जिक्र
इसी संबंध में शुक्रवार को जमा खान ने कहा कि इलाके में गंदगी फैली है. सड़कों पर जमा पानी में मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
जनता के लिए उतरूंगा सड़क पर
भाजपा नेता ने कहा कि इस संबंध में जब सीएसआई को फोन लगाया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर निगम के अधिकारी जनता की समस्या सुनने के लिए हैं. अगर वह समस्या नही सुनेंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और रास्ता रोकेंगे. फिर चाहे हम शासकीय कार्य मे बाधा की धाराओं का क्यों न सामना करना पड़े.
भाजपा नेता के बचाव में आए नगर अध्यक्ष
भाजपा नेता जमा खान के वीडियो वायरल होने के बाद नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर बचाव उतरे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही आज भाजपा की प्रदेश में सरकार है, पर जनता के प्रति दायित्व पहला कर्तव्य है. अगर कोई अधिकारी जनता की समस्या का समाधान नहीं करता है, तो वह हमारा फर्ज है. उन्होंने जमा खान के वीडियो को लेकर कहा कि उनकी वाणी में तर्कपन हो सकता है, पर अमर्यादा नहीं.