जबलपुर। राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कृषि कानून का विरोध किया गया. कांग्रेस ने एक जंगी प्रदर्शन कर किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जमकर लाठियां भांजी. कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से ये सब हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कब्र से जिंदा निकाली गई नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से की बात, दिया ये आश्वासन
जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसियों पर कसा तंज हुए कहा कि किसानों की बजाय वह आपसी प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में भी प्रतिस्पर्धा चल रही है. कौन अध्यक्ष रहे, एक गुट परिवार का बंदी है तो दूसरा गुट कह रहा है कि चुनाव होना चाहिए'. वहां चुनाव नहीं करा पा रहे हैं. इसलिए यहां पर नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष का पद बचे रहे इसलिए ये सारी उठापठक चल रही है. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने खूब ताकत लगाकर देख लिया लेकिन किसान और गरीब के लिए कोई नहीं आया, केवल इस प्रतिस्पर्धा के लिए कांग्रेसी एकजुट हुए है. आखिर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है.