ETV Bharat / state

'वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से होती है न्याय में देरी' - issue

जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजॉय पॉल ने ग़ालिब के शेर के जरिए न्याय व्यवस्था की एक कमजोरी को सबके सामने उठाया.

सुजॉय पॉल, न्यायधीश, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 11:41 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजॉय पॉल ने ग़ालिब के शेर के जरिए न्याय व्यवस्था की एक कमजोरी को सबके सामने उठाया. उन्होनें कहा कि "हम ने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन, खाक हो जाएंगे हम तुमको खबर होने तक". इस शेर के जरिए कोर्ट में चल रहे पेंडिंग मामलों का मुद्दा उठाया.

Sujoy paul, judge, Madhya Pradesh High Court
सुजॉय पॉल, न्यायधीश, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

न्यायधीश सुजॉय पॉल का कहना है कि अदालतों का हाल भी कुछ इस शेर की तरह ही है. जब तक कैदी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचते हैं, तब तक वह अपनी तय सजा भोग चुके होते हैं. सुजॉय पॉल का कहना है कि अदालतों में लंबित मामलों की संख्या और देर से न्याय मिलने के लिये सिर्फ जज या अदालतें ही दोषी नही हैं बल्कि वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से कोर्ट का समय खराब होता है और आम आदमी को न्याय मिलने में देरी होती है.

'वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से होती है न्याय में देरी''वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से होती है न्याय में देरी'

उन्होंने कहा कि इससे न्याय भी प्रभावित होता है और इसकी वजह से अदालतों में मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि वकील भूला भाई देसाई के तरीक़ा से तैयारी करके आए और अच्छी बहस करके पीड़ितों को जल्द न्याय दिलवाएं.

जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजॉय पॉल ने ग़ालिब के शेर के जरिए न्याय व्यवस्था की एक कमजोरी को सबके सामने उठाया. उन्होनें कहा कि "हम ने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन, खाक हो जाएंगे हम तुमको खबर होने तक". इस शेर के जरिए कोर्ट में चल रहे पेंडिंग मामलों का मुद्दा उठाया.

Sujoy paul, judge, Madhya Pradesh High Court
सुजॉय पॉल, न्यायधीश, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

न्यायधीश सुजॉय पॉल का कहना है कि अदालतों का हाल भी कुछ इस शेर की तरह ही है. जब तक कैदी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचते हैं, तब तक वह अपनी तय सजा भोग चुके होते हैं. सुजॉय पॉल का कहना है कि अदालतों में लंबित मामलों की संख्या और देर से न्याय मिलने के लिये सिर्फ जज या अदालतें ही दोषी नही हैं बल्कि वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से कोर्ट का समय खराब होता है और आम आदमी को न्याय मिलने में देरी होती है.

'वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से होती है न्याय में देरी''वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से होती है न्याय में देरी'

उन्होंने कहा कि इससे न्याय भी प्रभावित होता है और इसकी वजह से अदालतों में मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि वकील भूला भाई देसाई के तरीक़ा से तैयारी करके आए और अच्छी बहस करके पीड़ितों को जल्द न्याय दिलवाएं.

Intro:वकीलों की कमजोर तैयारी की वजह से न्यायालयों में बढ़ रही है मामलों की तादाद और न्याय मिलने में हो रही है देरी सुजय पॉल न्यायधीश मध्य प्रदेश हाई कोर्ट


Body:जबलपुर में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में बोलते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजॉय पाल ने ग़ालिब के शेर के जरिए न्याय व्यवस्था की एक कमजोरी को सबके सामने उठाया मुद्दा कोर्ट में पेंडिग मामलो का मुद्दा उठाया

हम ने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होते तक

न्यायधीश सुजय पाल का कहना हैं कि अदालतों में लंबित मामलों का हाल कुछ ऐसा ही है जब तक वह सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचते हैं तब तक विचारधीन मामलो में बंद केदी तय सजा भोग चुकता है सुजय पाल का कहना है कि अदालतो में लंबित मामलों की संख्या और देर से न्याय मिलने के लिये सिर्फ जज या अदालतें दोषी नही हैं बल्कि
वकीलो की कमजोर तैयारी की वजह से कोर्ट का समय खराब होता है और आम आदमी को न्याय मिलने में देरी होती है

सुजय पाल का कहना है की वकील मुद्दे पर बहस ना करके अदालत में कमजोर दलीलें पेश करते हैं इसकी वजह से ना सिर्फ अदालत का समय खराब होता है बल्कि न्याय भी प्रभावित होता है और इसकी वजह से अदालतों में मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है

वकीलो को अदालतो में बहस करने के तरीके नही पता
जज सुजय पाल ने वकीलो को ऐडवोकेट भूला भाई देसाई के तरीक़ा से तैयारी करें नाना जी पालकी वाला की तर्ज पर पीड़ित को जल्द न्याय मिले इसलिये वकीलों को अच्छी बहस करनी चाहियें





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.