जबलपुर। आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है. ऐसे में रविशंकर स्टेडियम (Ravi Shankar Stadium) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने जिला प्रशासन के 175 कर्मचारियों को सम्मानित किया. दरअसल, इन 175 कर्मचारियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में अच्छा काम किया था. हालांकि प्रशस्ति पत्र बांटते समय मंच पर खड़े कलेक्टर, एसपी समेत जिले के तमाम अधिकारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भूल गए.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
यदि ऐसा कार्यक्रम किसी निजी संस्था ने कराया होता, तो यही अधिकारी उस संस्था के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई के आदेश दे देते. मालूम हो कि आम आदमी सड़क पर मास्क नहीं लगाता है तो 100 रुपए का चालान कर दिया जाता है, लेकिन यदि मंत्री नहीं लगाते हैं तो कोई समस्या नहीं है. सरकारी अधिकारी करते हैं तो कानून नहीं टूटता कार्यक्रम वीआईपी है तो नियम कानूनों की धज्जियां उड़ना सामान्य बात है.
अधिकारियों ने नहीं कराया नियमों का पालन
बता दें कि अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन होता है तो सामान्य बुद्धि का एक टेस्ट होता है, ताकि सार्वजनिक जीवन में यदि ऐसी परिस्थिति आए दो अधिकारी कर्मचारी अपने विवेक से फैसला ले सकें, लेकिन यहां ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया.