जबलपुर। पिछले दिनों एक स्कूली छात्रा को टक्कर मारने वाले बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 308, 279 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले में इतनी सख्त कार्रवाई पहली बार की गई है.
दरअसल, शहर के विजय नगर में 17 फरवरी की दोपहर एक स्कूल बस ने एक छात्रा को टक्कर मार दी थी. गनीमत ये रही कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं बस चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जो पूरे शहर में जमकर वायरल हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. जिसमें पता चला कि बस रायन स्कूल संजीवनी नगर की है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है, क्योकि बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए न सिर्फ छात्रा को टक्कर मारी बल्कि उसे वहीं घायल हालत में छोड़ कर भाग भी गया.