जबलपुर। केरल में गर्भवती मादा हाथी को विस्फोटक खिलाना, हिमाचल में गाय को बारूद दे देना इन घटनाओं के बाद अब मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक और मामला सामने आया है. जहां के उपनगरीय क्षेत्र रांझी में लॉकडाउन के बीच किसी अज्ञात ने बैल पर गर्म पानी फेंककर उसे जला दिया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. गर्म पानी फेंकने से बैल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है, जिसके बाद से बैल तड़प रहा है.
बैल को जलाने वाले को मिले कड़ी से कड़ी सजा
बैल के जलाने की सूचना जब रांझी सकल जैन समाज को मिली तो वे उसे अपने साथ ले आए. जहां पिछले सात दिनों से जैन समाज उसकी देखरेख कर रहा है. बैल के इलाज के लिए बकायदा वैटनरी कॉलेज के डॉक्टरों से सलाह भी ली गई है, इसके अलावा उसे जैन समाज के लोग पर्याप्त खाना भी खिला रहे हैं. सकल जैन समाज के लोगों ने इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बैल को जलाने वाले के खिलाफ होगी FIR
रांझी सकल जैन समाज के लोगों ने बैल के इलाज के लिए स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी से मुलाकात की. जिसके बाद विधायक ने वैटनरी कॉलेज के डॉक्टरों से इलाज के लिए निवेदन किया है, लेकिन शुरुआत के कुछ दिनों बाद विधायक का आना बंद हो गया. ऐसे में घायल बैल के इलाज करने का जिम्मा एक पशु प्रेमी ने उठाया है, जो रोजाना सुबह शाम न सिर्फ बैल की दवाई और इंजेक्शन किया करते हैं, बल्कि उसकी सेवा भी किया करता है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही घायल बैल ठीक हो जाएगा. विधायक प्रतिनिधि सचिन जैन का कहना है कि रांझी थाने में बैल को जलाने वाले के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
जानवरों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं
जिस तरह से केरल में एक गर्भवती मादा हाथी और हिमाचल में एक गाय को विस्फोटक देकर मार डालने की घटना सामने आई थी, उसके बाद से मूक जानवरों के साथ इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ लोगों का गुस्सा पनप रहा है. लोगों ने मूक जानवरों पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से मांग की है. ऐसे में अब जरूरी है कि सरकार कड़े कानून बनाए जिससे कि इन बेजुबानों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.