जबलपुर। पनानगर इलाके में बीते दिनों युवक से हुई मारपीट के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने खानापूर्ती के नाम पर आरोपियों को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि बीते 27 दिसंबर को मृतक आकाश काम से वापस लौट रहा था. जहां रास्ते में सट्टा खेल रहे युवकों से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामूली बात पर उपजे विवाद में आरोपियों ने आकाश की बेरहमी से पिटाई की, जिसमें आकाश बेहोश हो गया. वहीं राहगीरों ने आनन-फानन में डायल-100 को सूचना दी.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के परिजन रसूखवाले हैं, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.