जबलपुर। ग्राम गुरजी में रहने वाले सोनू पटेल बीते दिनों गायब हो गया था. जिसका नरकंकाल हरगढ़ के जंगल मे मिला. पुलिस ने सोनू का नरकंकाल मिलने के बाद जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि सोनू की मौत हाथ-पैर बांधकर सिर पर पत्थर पटकने से हुई थी. इस आधार पर खितौला थाना पुलिस ने जांच की तो पाया कि सोनू की प्रेमिका ने ही अपनी बुआ की बेटी के साथ मिलकर हत्या की थी. एसडीओपी ने बताया कि सोनू प्रेमिका को ब्लैकमेल करता था, इसलिए प्रेमिका ने उसकी हत्या कर दी.
- अश्लील वीडियो दिखाकर कर रहा था दुष्कर्म
सोनू पटेल की हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी ने बताया कि सोनू की प्रेमिका ने ही उसकी हत्या की योजना बनाई थी. घटना वाले दिन प्रेमिका अपनी बुआ की बेटी के साथ सोनू की बाइक में हरगढ़ जंगल पहुंची. जहां उसने सोनू के साथ बैठकर शराब पी और फिर उसके हाथ पैर बांधे और सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को प्रेमिका ने बताया कि सोनू ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और वही वीडियो दिखाकर उसके कई बार दुष्कर्म किया था.
ग्वालियर में नौकरी का झांसा देकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज
- 16 मई को अचानक लापता हो गया था सोनू
सोनू का 12 मई को विवाह हुआ था. सोनू 16 मई की रात को घर से निकला पर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने सिहोरा थाना में सोनू के लापता की सूचना दी. 20 मई को सोनू का कंकाल और मोटरसाइकिल हरगढ़ के जंगल में मिली. जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुट गई. आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने सोनू की प्रेमिका को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
- सोनू के पिता को नहीं हो रहा यकीन
सोनू शरीर से अच्छा हष्टपुष्ट था दो बार सेना भर्ती में उसने शारिरिक परीक्षा पास की थी, लेकिन लिखित परिक्षा में फेल हो गया था. सोनू के पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि एक लड़की उसके पहाड़ जैसे बेटे की हत्या कर सकती है. सोनू के पिता का कहना है कि निश्चित रूप से हत्याकांड में कोई और शामिल है. जिसे कि लड़की बचा रही है.