ETV Bharat / state

'संस्कारधानी' में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तलवार और चाकू से दौड़ा-दौड़ाकर मारा, एक मौत - जबलपुर में दो पक्षों में विवाद

जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके में रविवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान 4 से 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं विवाद में विवेक झारिया नाम के एक युवक की घटनास्थल पर मौत भी हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bloody conflict in between two parties in jabalpur
'संस्कारधानी' में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:53 AM IST

जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान तलवार और चाकू लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें 4 से 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं विवाद में विवेक झारिया नाम के एक युवक की घटनास्थल पर मौत भी हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

शव के पास पड़ी मिली तलवार

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में शाम को भी तिलवारा के पास विवाद हुआ था. जिसके बाद दूसरा पक्ष तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर मृतक और उसके दोस्त वैभव पटेल, गुज्जर, मंगल, नितिन और आकाश को तलाश रहा था. दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. जिस स्थान पर विवेक की लाश मिली है, वहीं पास में ही एक तलवार भी पड़ी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों और मामले की बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश दिए. बहरहाल आरोपी कौन हैं इसका पता घायलों के बयान दर्ज होने पर ही पता चल सकेगा.

तलवार और चाकू से दौड़ा-दौड़ाकर मारा, एक मौत

नाली बनाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत, FIR दर्ज

पुलिस पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ कोरोना कर्फ्यू के बाद भी इस तरह की घटना होने से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर कैसे यह बदमाश तलाश लेकर बैखौफ इलाके में घूम रहे थे.

जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान तलवार और चाकू लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें 4 से 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं विवाद में विवेक झारिया नाम के एक युवक की घटनास्थल पर मौत भी हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

शव के पास पड़ी मिली तलवार

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में शाम को भी तिलवारा के पास विवाद हुआ था. जिसके बाद दूसरा पक्ष तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर मृतक और उसके दोस्त वैभव पटेल, गुज्जर, मंगल, नितिन और आकाश को तलाश रहा था. दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. जिस स्थान पर विवेक की लाश मिली है, वहीं पास में ही एक तलवार भी पड़ी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों और मामले की बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश दिए. बहरहाल आरोपी कौन हैं इसका पता घायलों के बयान दर्ज होने पर ही पता चल सकेगा.

तलवार और चाकू से दौड़ा-दौड़ाकर मारा, एक मौत

नाली बनाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत, FIR दर्ज

पुलिस पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ कोरोना कर्फ्यू के बाद भी इस तरह की घटना होने से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर कैसे यह बदमाश तलाश लेकर बैखौफ इलाके में घूम रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.